Laos Human Trafficking: NIA ने अपने बयान में कामरान हैदर की गिरफ्तारी को बेहद महत्वपूर्ण बताया है. पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से NIA ने सफलता हासिल की.
Laos Human Trafficking: NIA यानी राष्ट्रीय जांच को बहुत बड़ी सफलता मिली है. NIA ने लाओस मानव तस्करी और साइबर गुलामी मामले में एक फरार आरोपी कामरान हैदर को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से NIA ने यह सफलता हासिल की. NIA ने अपने बयान में कामरान हैदर की गिरफ्तारी को बेहद महत्वपूर्ण बताया है. उसे दिल्ली से 2500 किमी दूर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से दबोचा गया है.
कामरान हैदर के चीनी घोटालेबाजों से भी हैं संबंध
दरअसल, NIA ने बयान जारी कर बताया कि कामरान हैदर अपने गैंग के लोगों के साथ पीड़ितों को फ्लाइट टिकट और फर्जी दस्तावेजों के जरिए गोल्डन ट्राइंगल क्षेत्र में भेजते थे. लाओ PDR गोल्डन ट्राइंगल क्षेत्र वह इलाका है, जहां थाइलैंड, लाओस और म्यांमार की सीमाएं रुआक और मेकांग नदी के संगम पर मिलती हैं.
इन इलाकों में कामरान हैदर के गैंग के लोगों की ओर से पीड़ितों को डरा धमकाकर यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर घोटाले करने के लिए मजबूर किया जाता था. वह एक कंसल्टेंसी फर्म अली इंटरनेशनल सर्विसेज के जरिए मानव तस्करी और साइबर गुलामी का काम कर रहे थे. साथ ही NIA ने बताया कि कामरान हैदर उन पीड़ितों से क्रिप्टो करेंसी वॉलेट के जरिए पैसे ऐंठने में भी शामिल था, जो चीनी घोटालेबाजों के चंगुल से भागने की कोशिश करते थे.
यह भी पढ़ें: छावनी बना फतेहपुर का एक कस्बा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानें क्या है नूरी मस्जिद से जुड़ा मामला
चार अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान
NIA ने चार अन्य आरोपियों की भी पहचान की है. इसमें मंजूर आलम उर्फ गुड्डू, साहिल, आशीष उर्फ अखिल, पवन यादव उर्फ अफजल उर्फ अफरोज का नाम शामिल है. NIA ने इस मामले में अक्टूबर माहीने में आरोपत्र दाखिल किया था. कामरान हैदर की गिरफ्तारी के लिए इनाम की भी घोषणा की गई थी. NIA ने उस पर 2 लाख रुपये का नकद इनाम रखा था.
कामरान हैदर के खिलाफ NIA की विशेष अदालत और पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है. कामरान हैदर से जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, ताकि लाओस मानव तस्करी और साइबर गुलामी मामले में चल रहे सिंडिकेट को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. बता दें कि हाल के दिनों में मानव तस्करी और साइबर गुलामी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गलियारों में गूंजती चीखें, सामूहिक फांसी और महिलाओं के साथ दुष्कर्म; सीरिया का कत्लखाना था सैदनाया जेल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram