PM Modi Smart India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान वह युवाओं से संवाद भी करेंगे.
PM Modi Smart India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन- 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह युवाओं से खास बातचीत भी कर सकते हैं. इस साल कार्यक्रम में देश भर के 51 नोडल केंद्रों पर हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी.
छात्र टीमों को समस्याओं का करना हैगा समाधान
हर साल की तरह इस साल भी छात्र टीमों को मंत्रालयों, विभागों और उद्योगों की ओर से दिए गए समस्याओं पर काम करना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान देना होगा. इन विचारों का ताल्लुक राष्ट्रीय महत्व के 17 सेक्टर्स से होगा, जिनमें स्वास्थ्य, आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, धरोहर और संस्कृति, स्थिरता, शिक्षा और कौशल विकास, जल, कृषि और खाद्य सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियां और आपदा प्रबंधन शामिल हैं.
250 से अधिक समस्या
इस साल 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योगों की ओर से 250 से अधिक परेशानियों का विवरण प्रस्तुत किया गया है. पिछले साल के मुकाबले संस्थान स्तर पर आंतरिक हैकथॉन में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल 2023 में एसआईएच 900 से बढ़कर साल 2024 में लगभग 2,247 हो गई है, जिसके बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा संस्करण बन गया है.
हजारों टीमों ने लिया भाग
संस्थान स्तर पर इस साल कुल 86 हजार से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया है और राष्ट्रीय स्तर के दौर के लिए इन संस्थानों की ओर से लगभग 49 हजार छात्र टीमों की सिफारिश की गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि 7वां स्मार्ट इंडिया हैकथॉन देश भर में 51 केंद्रों पर एक साथ चलेगा, जिसमें पीएम मोदी 11 दिसंबर को शाम करीब 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे. ग्रैंड फिनाले में 1,300 से ज्याद छात्रों की टीम भाग लेंगी और प्रधानमंत्री भी सभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार CM की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर फिसली लालू की जुबान, बयान पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान