Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने वादों की झड़ी लगा दी है. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटियां दी हैं.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी दलों की ओर से सियासी तैयारियां भी तेज हो गई है. इसी क्रम में AAP यानी आम आदमी पार्टी की ओर से पहले उम्मीदवारों का एलान किया गया. अब चुनाव से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादों की झड़ी लगा दी है. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटियां दी हैं.
वर्दी सिलवाने के लिए भी दी जाएगी मदद
दरअसल, अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए न्यू कोंडली निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक ऑटो चालक के घर दोपहर का खाना खाया. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटियां दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हर ऑटो चालकों का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कराया जाएगा.
उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें वर्दी सिलवाने के लिए एक साल में दो बार 2500 रुपये दिए जाएंगे. ऑटो चालकों के बच्चों के लिए कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च चुनाव जीतने के बाद AAP की सरकार ही उठाएगी. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू कराया जाएगा.
केजरीवाल की पहली गारंटी🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 10, 2024
दिल्ली में फिर एक बार AAP सरकार बनने पर, ऑटो वाले भाइयों के लिए @ArvindKejriwal जी की 5 बड़ी गारंटियाँ‼️🛺
1️⃣ 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
2️⃣ बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
3️⃣ वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500… pic.twitter.com/gBMFkyRRfq
अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियां
- हर चालक का 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस.
- बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता.
- वर्दी के लिए साल में 2 बार दिए जाएंगे 2500 रुपये.
- बच्चों के कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी.
- ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू कराने का आश्वासन
यह भी पढ़ें: धनखड़ के खिलाफ विपक्ष एकजुट, पद से हटाने की मांग को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का सौंपा नोटिस
अगले साल फरवरी में होंगे दिल्ली में चुनाव
बता दें कि दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के बनाए गए डेटाबेस के जरिए ‘पूछो ऐप’ पर ऑटो चालकों के मोबाइल नंबरों को रजिस्टर किया जाता है. इसके जरिए लोग आराम से सवारी बुक करने के लिए ऑटो चालकों को कॉल भी कर सकते हैं. बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने वाले हैं.
ऐसे में BJP और कांग्रेस के खिलाफ खड़ी AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इसी क्रम में AAP ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 31 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. 31 नामों में AAP ने 19 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है.
यह भी पढ़ें: थर-थर कांपेंगे भारत के दुश्मन! ब्रह्मोस मिसाइल लैस INS तुशील नौसेना में हुआ शामिल, जानें खूबियां
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram