Athiya Shetty Saree and Suit Design For Newlyweds: आज हम आपके लिए अथिया शेट्टी के ऐसे खूबसूरत लाल आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
10 December, 2024
Athiya Shetty Saree and Suit Design For Newlyweds: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द मां बनने वाली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर 8 नवंबर को दी. बता दें कि 23 जनवरी, 2024 को एक्ट्रेस क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. हालांकि अथिया काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपनी प्रेंग्नेंसी के चलते वह फिर से लाइमलाइट में आईं हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अथिया शेट्टी के ऐसे खूबसूरत लाल आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
सिल्क साड़ी
अथिया पिंक कलर की इस बनारसी सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग बैक डीप नेक ब्लाउज, चोकर, गजरे और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया. अगर आपकी अभी शादी हुई है तो शादी के बाद ऐसी साड़ी पहनकर आप बला की खूबसूरत दिखेंगी.
शिफॉन साड़ी
लाल रंग की इस शिफॉन साड़ी में अथिया बेहद सेसी अंदाज में नजर आ रही हैं. इस सिंपल और लाइट वेट साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेकलाइन ब्लाउज, डिजाइनर मंगलसूत्र, हूप ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ पहना. नई नवेली दुल्हन शादी के बाद ऐसी साड़ी पहनेंगी तो पति आपको देखते ही दीवाना हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Most Trending Blouse Designs 2024: साल 2024 में शादी-पार्टी में खूब छाए रहे ब्लाउज के ऐसे 5 यूनीक डिजाइन्स
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
लाल रंग की इस डिजाइनर साड़ी में अथिया के चेहरे से नजर हटाए ना हटें. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले मैचिंग ब्लाउज, लॉन्ग पाशा डिजाइन ईयररिंग्स, सटल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ कैरी किया. शादी के बाद नई दुल्हन अट्रैक्टिव लुक के लिए अथिया से स्टाइलिंग आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
साटन सूट
साटन के इस सुर्ख लाल रंग के अनारकली स्टाइल सूट में अथिया सुंदर दिख रही हैं. इस शॉर्ट अनारकली को उन्होंने चूड़ीदार पायजामी, मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा, जूतियां, लॉन्ग गोल्डन झुमके, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. नई दुल्हन शादी के बाद कुछ लाइट आउटफिट पहनना चाहती हैं तो अथिया के स्टाइल को कॉपी करें.
लाल लहंगा
टोमैटो रेड कलर के इस लहंगे में अथिया बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. चिकनकारी वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने यू नेकलाइन वाली मैचिंग चोली, ऑर्गेंजा दुपट्टे, हैवी गोल्डन चोकर, रेड लिपस्टिक और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. नई दुल्हन शादी के बाद अगर ऐसे तैयार होंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में सिलवाएं ऐसे 5 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, ठिठुरती ठंड में भी दिखेंगी गॉर्जियस