Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड के ‘शोमैन’ राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर फैमिली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने वाली है.
10 December, 2024
Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: कपूर फैमिली इन दिनों बॉलीवुड के ‘शोमैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती के जश्न की तैयारी में जुटी हुई है. मंगलवार को करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और सैफ अली खान को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. आपको बता दें कि पूरा कपूर परिवार दिल्ली में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न मनाने वाला है. इस खास मौके पर कपूर फैमिली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित करेंगी.
बॉलीवुड का शोमैन
“भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन और दिग्गज कलाकारों में से एक राज कपूर को शोमैन के नाम से भी जाना जाता है. वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. उन्होंने अपने करियर में आवारा’, ‘श्री420’, ‘आग’, ‘संगम’ और ‘बॉबी’, ‘बरसात’, ‘जागते रहो’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘चोरी चोरी’, ‘शारदा’, ‘फिर सुबह होगी’, ‘परवरिश’, ‘मैं नशे में हूं’, ‘अनाड़ी’, ‘छलिया’, ‘दिल ही तो है’ और ‘तीसरी कसम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
सिनेमा का सुनहरा दौर
शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती पर पूरे भारत में उनकी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज की जाएंगी. 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक देश में राज कपूर की ‘आग’, ‘संगम’, ‘आवारा’ और ‘श्री 420’, जैसी 10 फिल्में दिखाई जाएंगी. शोमैन के पोते और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दादा को याद करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की थी. आपको बता दें कि राज कपूर की 100वीं जयंती 14 दिसंबर को है. उनकी फिल्मों के शो 40 शहरों और पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस के 135 सिनेमाघरों में दिखाए जाएंगे. अच्छी बात ये है कि इन सभी फिल्मों की टिकट मात्र 100 रुपये में मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः 1 खून और 13 सस्पेक्ट, शुरुआत से अंत तक भरपूर सस्पेंस, दिमाग हिला देगा फिल्म का क्लाइमैक्स