Best Thriller Movie: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें मिस्ट्री थ्रिलर पसंद है तो आज आपके लिए ऐसी फिल्म ढूंढ़कर लाए हैं जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे.
10 December, 2024
Best Thriller Movie: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ राज कर रही है. वहीं, अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छे कंटेंट की कमी नहीं है. इन्हें लोगों अपनी पसंद के मुताबिक, घर बैठे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. कुछ लोगों को के ड्रामा पसंद आते हैं तो बहुत से लोगों को रोमांटिक बॉलीवुड फिल्में. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हॉलीवुड कंटेंट देखना पसंद होता है. वैसे, अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें मिस्ट्री-थ्रिलर देखना पसंद है तो आज आपके लिए बहुत ही बढ़िया फिल्म ढूंढ़कर लाए हैं. इस मर्डर मिस्ट्री को IMDB पर 7 से ज्यादा रेटिंग्स मिली हैं.
दिमाग हिला देगी फिल्म
शुरुआत से ही इस फिल्म में सिर हिला देने वाला सस्पेंस शुरू हो जाता है. इसी साल जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म का नाम है ‘गोलम’. सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने वाली ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. ‘गोलम’ का नाम मलयालम भाषा की सबसे बेहतरीन मिस्ट्री-थ्रिलर्स में शामिल हो चुका है. शुरुआत के पहले 2 मिनट से ही फिल्म की ऐसा ट्विस्ट लेती है कि आप इसे पूरी देखे बिना अपनी कुर्सी से हिलेंगे नहीं.
यह भी पढ़ेंः जन्मदिन के 24 घंटे के अंदर ही क्यों बढ़ी Dharmendra की मुसीबत ? एक्टर के फैन्स भी हुए परेशान
1 मर्डर और 13 सस्पेक्ट
‘गोलम’ की कहानी एक मर्डर से शुरू होती है. इस मर्डर के 13 सस्पेक्ट होते हैं. 2 घंटे 42 मिनट की ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. इस मलयालम फिल्म में श्रीकांत मुरली, रंजीत सजीव, कार्तिक शंकर और सिद्दीकी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. समजाद के डायरेक्शन में बनी ‘गोलम’ को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 से पहले घर बैठे देखें ये 4 साउथ इंडियन फिल्में, OTT पर मौजूद हैं माइंड-ब्लॉगिंग सस्पेंस से भरी कहानियां