RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ‘महिला संवाद यात्रा’ अपनी आंखों को खुश करने के लिए कर रहे हैं.
10 December, 2024
Lalu Prasad Yadav: बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal Chief Lalu Prasad Yadav) के बीच एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. ताजा मामला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव से जुड़ा है. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादास्पद टिप्पणी की है. संवाद यात्रा को लेकर लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं तो वहीं जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Janata Dal United chief spokesperson Neeraj Kumar) ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव को कांग्रेस को आंख दिखाना चाहिए ना कि नीतीश कुमार को. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि आज भी आपकी बुद्धि चारवाहा विद्यालय वाली ही है.
यात्रा पर तेजस्वी ने भी उठाए सवाल
यहां पर बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही महिलाओं से संवाद करने के लिए यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल RJD के नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की इस यात्रा को फिजूलखर्ची बताया है. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वह आंख सेंकने जा रहे हैं. नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बातचीत करेंगे. वह जानना चाहेंगे कि सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं की क्या राय है? इतना ही नहीं, वह यह भी जानेंगे कि चुनावों में महिला मतदाताओं का रुझान क्या है?
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका! I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेतृत्व के लिए लालू ने भी किया ममता का समर्थन
2025 में होगा विस चुनाव
गौरतलब है कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होना है. इसमें मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच होगा. एक ओर जहां NDA में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल समेत अन्य कई दल शामिल हैं तो दूसरी ओर I.N.D.I.A. गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस प्रमुख दल हैं.
यह भी पढ़ेंः देश को मिली INS Tushil की सौगात, China को चुनौती देने के लिए तैयार भारत