INDIA Bloc Leader: कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गठबंधन का नेतृत्व करने की मंशा जताई है.
INDIA Bloc Leader: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की करारी हार के बाद गठबंधन में सियासत अपने चरम पर पहुंच गई है. कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गठबंधन का नेतृत्व करने की मंशा जताई है. वहीं, उनके इस बयान को RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव का समर्थन मिल गया है.
शरद पवार ने ममता बनर्जी को बताया सक्षम नेता
दरअसल, RJD अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का नेतृत्व करना चाहिए. मंगलवार को लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की कमान मिलनी चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का नेतृत्व करना चाहिए. वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर जोर देकर कहा कि फैसला आम सहमति से होना चाहिए. बता दें कि इससे पहले NCP-SP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने ममता बनर्जी को सक्षम नेता बताते हुए गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताने वाले बयान पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें: मुश्किल में 5 अरब लोग! दुनियाभर में तेजी बढ़ रहे हैं रेगिस्तान, डराने वाली है UNCCD की रिपोर्ट
शिवसेना-UBT ने भी किया कांग्रेस को दरकिनार
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में चल रही खींचतान पर शिवसेना-UBT की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया. शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का नेता कौन होगा, इस पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को लेकर गठबंधन में चर्चा चल रही है. इस दौरान उन्होंने भी कांग्रेस के नेतृत्व को दरकिनार कर दिया.
उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही इस गठबंधन में नहीं है. हालांकि, वह एक बड़ी पुरानी पार्टी है. हम सभी के कांग्रेस के नेतृत्व के साथ अच्छे संबंध हैं, चाहे वह राहुल गांधी हों या मल्लिकार्जुन खरगे. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम लालू यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के साथ चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि रविवार को TMC के नेता कीर्ति आजाद ने बड़ी मांग करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी इस पद के लिए सबसे बेहतर हैं. वह अकेली नेता हैं, जिन्होंने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी को बार-बार हराया है.
यह भी पढ़ें: ऐसी जगह हुई चोरी पुलिस के उड़ गए होश, IG भी पहुंचे घटनास्थल, सिपाही बोला- 200 कारतूस…
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram