Bread Pizza Recipe: आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. घर पर बना यह पिज्जा न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.
10 December, 2024
Bread Pizza Recipe: पिज्जा एक बेहद पसंद किया जाने वाला फास्ट फूड है जिसे बच्चों से लेकर बड़े भी खूब चाब से खाते हैं. लेकिन बाजार के खाने को कई अनहेल्दी चीजें की मदद से तैयार किया जाता है, जिससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में अगर आप बच्चों की पिज्जा खाने की जिद को पूरा करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. घर पर बना यह पिज्जा न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. आइए जानते हैं ब्रेड पिज्जा बनाने की सिंपल रेसिपी.
ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सामग्री-
- पिज्जा सॉस
- 8 स्लाइस ब्रेड
- आवश्यकतानुसार मोजरेला चीज
- शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
- प्याज बारीक कटा हुआ
- थोड़े से स्वीट कॉर्न
- ऑरिगेनो
- चिली फ्लेक्स
- तेल या मक्खन
ऐसे बनाएं ब्रेड पिज्जा
- सबसे पहले ब्रेड स्लाइस पर बटर लाकर हल्का सा सेंक लें.
- इसके बाद ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस अप्लाई करें.
- फिर स्लाइस पर बारीक कटी हुई पसंदीदा सब्जियां फैलाएं.
- इसके बाद इसके ऊपर मोजरेला चीज स्प्रेड करें.
- फिर इस पर अच्छे से चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो छिड़कें.
- अब धीमी आंच पर ब्रेड स्लाइस को पैन पर ढककर रख दें
- फिर चीज पिघलने और सब्जियों के हल्का पकने तक इसे पकाएं.
- बस तैयार है आपका लजीज ब्रेड पिज्जा.
- अब इसे टोमैटो सॉस के साथ गर्मागर्मसर्व करें.
यह भी पढ़ें: Winter Special: सर्दियों में शकरकंद का सूप शरीर को देता है ढेरों फायदे, ऐसे करें डाइट में शामिल