Diljit Dosanjh: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की टिकटों की ब्लैक मार्केट पर बात करते हुए कहा-‘कलाकार की इसमें क्या गलती है?’
09 December, 2024
Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024’ की वजह से लगातार चर्चा में हैं. वहीं, सिंगर को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए वो कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं. यही वजह है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटें ब्लैक में बिकती हैं. हालांकि, अब खुद दिलजीत ने ब्लैक में बिकने वाली टिकटों पर बात की है.
मेरी क्या गलती है?
दिलजीत दोसांझ ने रविवार को इंदौर में अपने प्रोग्राम के बीच इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी. सिंगर ने कहा- ‘कुछ समय से, मेरे खिलाफ कहा जा रहा है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक मार्केट में बेची जा रही हैं. लेकिन ये मेरी गलती नहीं है कि टिकट इस तरह से बेचे जा रहे हैं. अगर आपको टिकट 10 रुपये में मिल रहा है और आप इसे 100 रुपये में बेचते हैं, तो कलाकार की क्या गलती है?’ दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो कहते हैं- ‘एक काम करो, मुझ पर दोष मढ़ दो. मुझे बदनाम होने का कोई डर नहीं है’.
यह भी पढ़ेंः Kill और Animal का भी बाप है Fateh, ऐसा एक्शन जिसे देखकर लगेगा बॉलीवुड में हॉलीवुड वाले आ गए…
हैरान कर देगी टिकट की कीमत
कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर के अनुसार, ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024’ सितंबर की शुरुआत में 2.5 लाख टिकटों की बिक्री के साथ भारत में अब तक का सबसे ज्यादा कमाई वाला कॉन्सर्ट बन चुका है. हालांकि, ऐसे कई फैन थे जिन्हें कॉन्सर्ट देखने के लिए टिकट ही नहीं मिल पाए. इसके बाद ब्लैक मार्केट के जरिए लोगों ने ज्यादा कीमतों पर कॉन्सर्ट के पास खरीदे. वहीं, अक्टूबर में ED ने ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले और दिलजीत के म्यूजिक प्रोग्राम की टिकटों की कालाबाजारी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच भी की.
पुरानी प्रथा है कालाबाजारी
दिलजीत ने कहा कि कालाबाजारी एक पुरानी प्रथा है. पहले ऐसा फिल्मों के लिए होता था, केवल रास्ते बदल गए हैं. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ‘दिल लुमिनाती टूर ईयर 24’ में अगली बार चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे. उनका ये शो 14 दिसंबर को होगा. दिलजीत का म्यूजिक टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा.