Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाय पीने से मौत हो गई. साथ ही तीन लोग बीमार पड़ गए.
Rajasthan News: राजस्थान से बहुत ही बड़ी जानकारी सामने आ रही है. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाय पीने से मौत हो गई.
साथ ही तीन लोग बीमार पड़ गए. चाय पीने से मरने वालों में मां, बेटे और दादी शामिल हैं. वहीं, परिवार के 2 सदस्य और एक पड़ोसी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
बांसवाड़ा के नलदा गांव का मामला
यह पूरा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाने के नलदा गांव का मामला है. अंबापुरा पुलिस थाने के SHO रामस्वरूप मीना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना रविवार की है. उन्होंने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने चाय में चायपत्ती की जगह गलती से दीमक और खरपतवार नष्ट करने वाला कीटनाशक डालकर उबाल दिया.
घर में मौजूद परिवार के 5 सदस्यों ने चाय पी थी. इस दौरान एक पड़ोसी भी वहीं मौजूद थे, उन्होंने भी चाय पी ली थी. चाय पीते ही सभी को उल्टी होने लगी और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने दरिया (53), उसकी बहू चंदा (33) और चंदा के 14 वर्षीय बेटे अक्षय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: MSP, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट… जानें क्या हैं 12 मांगें जिसके लिए शंभू बॉर्डर पर डटे किसान
परिवार के दो लोग और पड़ोसी ICU में भर्ती
अंबापुरा पुलिस थाने के SHO रामस्वरूप मीना के मुताबिक मीना ने बताया कि दरिया के ससुर, चंदा के पति और उनके पड़ोसी फिलहाल ICU में भर्ती हैं. बता दें कि सभी को पहले एंबुलेंस से बांसवाड़ा के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया था. जहां सबसे पहले डॉक्टरों ने दरिया मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद सभी को बांसवाड़ा से उदयपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. उदयपुर के जिला अस्पताल जाते समय ही दरिया की बहू चंदा ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उदयपुर के जिला अस्पताल में ही इलाज के दौरान सोमवार को 14 वर्षीय अक्षय की भी मौत हो गई. वहीं, तीन बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: पंजाब के फगवाड़ा में 20 गायों की मौत से हड़कंप, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जांच में जुटी पुलिस
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram