Farmers Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण जाम को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.
Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान देश की राजधानी दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. दूसरी ओर शंभू बॉर्डर हरियाणा पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात हैं.
किसानों के प्रदर्शन की वजह से शंभू बॉर्डर पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. ऐसे में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क से जाम हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने की याचिका खारिज
दरअसल, किसान शंभू बॉर्डर पर लगातार डटे हुए है. ऐसे में हरियाणा और पंजाब के बीच बॉर्डर पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार और अन्य अधिकारियों को पंजाब में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर जाम हटाने के निर्देश देने की मांग की गई थी.
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई और याचिका भी खारिज कर दी. जस्टिस सूर्यकांत और मनमोहन की पीठ ने कहा कि इससे जुड़े कई मामले पहले से ही कोर्ट में पेंडिंग है और सुनवाई चल रही है. ऐसे में वह बार-बार एक ही मुद्दे पर याचिका दायर नहीं कर सकते. पीठ ने कहा कि हम इस मुद्दे पर पहले ही जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब के फगवाड़ा में 20 गायों की मौत से हड़कंप, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जांच में जुटी पुलिस
फरवरी से शंभू-खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान
पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप समाज के विवेक के रक्षक अकेले नहीं हैं और बार-बार इस तरह की याचिका दाखिल न करें. कुछ लोग प्रचार के लिए याचिका दायर कर रहे हैं और कुछ लोग दर्शकों को आकर्षित करने के लिए याचिका दायर कर रहे हैं. याचिका खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता ने आग्रह किया कि उसकी याचिका लंबित मामले के साथ जोड़ा लिया जाए.
इस आग्रह को भी पीठ ने खारिज कर दिया. बता दें कि SKM यानी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और KMM यानी किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. वह दिल्ली जाने की जिद कर रहे हैं. ऐसे में बॉर्डर एरिया पर जाम की स्थिति देखने को मिलती रही है.
यह भी पढ़ें: MSP, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट… जानें क्या हैं 12 मांगें जिसके लिए शंभू बॉर्डर पर डटे किसान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram