Punjab News: गायों की मौत पर हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि उनके चारे में जहर मिलाया गया था. साथ ही उन्होंने सोमवार को बंद का आह्वान भी किया.
Punjab News: पंजाब से बेहद हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है. फगवाड़ा में एक गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 गायों की मौत हो गई है. इसके बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया. कई हिंदू संगठनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने दावा किया है कि उनके चारे में जहर मिलाया गया था. साथ ही उन्होंने सोमवार को बंद का आह्वान भी किया. इस घटना के सामने आते ही कई नेताओं ने गोशाला का दौरा भी किया.
सोमवार को बंद का किया आह्वान
दरअसल, यह पूरा मामला पंजाब के फगवाड़ा के मेहलीगेट स्थित श्री कृष्णा गोशाला का है. गोशाला में रविवार की रात गायों के चारा खाने के बाद हालत बिगड़ने लगी. इस दौरान 20 गायों ने दम तोड़ दिया. वहीं, 28 गाय बीमार हो गई. मामले के सामने आते ही इलाके में तनाव बढ़ गया. मौके पर पहुंचे कई हिंदू संगठनों के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि गायों के चारे में जहर मिलाया गया था.
साथ ही उन्होंने विरोध जताने के लिए सोमवार को बंद का आह्वान किया. मामले की जांच के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची. जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे किसी दुर्भावनापूर्ण मकसद का संदेह नहीं है. फिर भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी एंगल से गहन जांच की जा रही है. फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने भी इस मामले की पुष्टि कर दी है.
यह भी पढ़ें: ऐसी जगह हुई चोरी पुलिस के उड़ गए होश, IG भी पहुंचे घटनास्थल, सिपाही बोला- 200 कारतूस…
शवों का किया जा रहा पोस्टमार्टम
पुलिस मामले की जांच के लिए गोशाला और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि पुलिस ने गौशाला प्रबंधक सतनाम सिंह की शिकायत पर इस मामले में BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. GADVASU यानी गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों का एक पैनल शवों का पोस्टमार्टम कर रहा है.
उन्होंने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमें फिलहाल घटना के पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण मकसद नहीं मिला है. बीमार गायों का पशु चिकित्सकों की टीम की ओर से इलाज किया जा रहा है. मामले के सामने आते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता सोम प्रकाश और विजय सांपला, AAP सांसद राज कुमार चब्बेवाल और कुछ अन्य नेताओं ने भी गौशाला का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: MSP, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट… जानें क्या हैं 12 मांगें जिसके लिए शंभू बॉर्डर पर डटे किसान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram