Delhi Chunav 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इसमें मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत कुल 20 नाम शामिल हैं.
09 December, 2024
Delhi Chunav 2025 : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 20 नाम शामिल किए हैं. इस सूची में मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है, जिन्हें इस बार जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि हाल ही AAP में शामिल अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है.
AAP ने BJP-कांग्रेस पर बनाई बढ़त
यहां पर बता दें कि आम आदमी पार्टी अब तक 70 सीटों में से 31 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इससे पहले AAP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 11 नाम उतारे थे. सोमवार को जारी दूसरी लिस्ट में 20 नेताओं को मौका दिया है. वहीं, अब तक विपक्षी पार्टियों ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. यानी उम्मीदवारों के एलान में AAP ने BJP-कांग्रेस पर बढ़त बना ली है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं.
कई विधायकों के कटे टिकट
यहां पर बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर जारी अपनी दूसरी लिस्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं अहमियत दी है और इसकी एवज में कई विधायकों का टिकट भी काटा है. वही, आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और योगेश पाठक शामिल हुए. बैठक में सामूहिक और सहमति के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया. बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब तक पटपडग़ंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई है और पार्टी ने उन्हें जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ेंः Kisan Andolan 2024 : किसान आंदोलन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई