Home International विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान और इजराइल संबंधों को लेकर क्यों जताई चिंता ? पढ़िये पूरी स्टोरी

विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान और इजराइल संबंधों को लेकर क्यों जताई चिंता ? पढ़िये पूरी स्टोरी

by Pooja Attri
0 comment
विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान और इजराइल संबंधों को लेकर क्यों जताई चिंता ? पढ़िये पूरी स्टोरी

Foreign Minister Jaishankar on Iran and Israel relations : एस. जयशंकर ने कहा कि भूमध्य सागर में विशेष रूप से इजराइल के अलावा ग्रीस और मिस्र के साथ हमने इस सालों में जरूरी अभ्यास किए हैं.

09 December, 2024

Foreign Minister Jaishankar on Iran and Israel relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना है कि इजराइल और ईरान के बीच संबंध चिंता का विषय है और भारत के कुछ कूटनीतिक प्रयास इस मुद्दे पर केंद्रित हैं. बहरीन में ‘मनामा डायलॉग’ में अपने संबोधन में जयशंकर ने लाल सागर में हूती चरमपंथियों के जहाजों पर हमलों का सीधे तौर पर उल्लेख किए बिना कहा कि भारत सुरक्षा हालात को ठीक करने में रुचि रखता है. इससे पहले बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की थी. इनमें संघर्षों को और फैलने से रोकना और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में सुधार के मुद्दे शामिल हैं.

बताया कहां एक दशक में व्यापार करेंगे दोगुना

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हम सभी के लिए इजराइल और ईरान के बीच संबंध या इसका अभाव विशेष रूप से चिंता का विषय रहा है, इसलिए हमारे कुछ राजनयिक प्रयासों ने उस खास पहलू पर ध्यान केंद्रित किया है. हमारा व्यापार आज लगभग 800 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है, वो भी इस दशक में कम से कम दोगुना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग चार ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था है. ऐसे में हम इस दशक में इसे आराम से दोगुना करने की उम्मीद करते हैं.

देश से बाहर रही नौसैनिकों की उपस्थिति

विदेश मंत्री ने कहा कि वास्तव में अदन की खाड़ी, सोमालिया, उत्तरी अरब सागर में हमारे नौसैनिकों की उपस्थिति रही है. साल भर में ये लगभग 30 जहाज रहे हैं. एक समय में लगभग 12 जहाज थे, जिन्हें वहां तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले साल में हमने वास्तव में 24 रियल घटनाओं पर रिएक्ट किया है. इसके साथ ही 250 जहाजों को बचाया, जबकि 120 चालक दल के सदस्यों को बचाया. हम अपना योगदान दे रहे हैं, हम ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऑपरेशन में हमारा अपना नेशनल लेवल नाम है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में होगी ‘पानीपत की लड़ाई’, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम ने किया एलान, अलर्ट पर सरकार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00