Pushpa 2 Box Office Collection: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफानी पारी शुरू कर दी है. सिर्फ 3 दिनों में ही ये फिल्म बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है.
08 December, 2024
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी शुरू हो चुकी है. पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 3 दिनों में ही दुनियाभर में शानदार कलेक्शन करके कमाल कर दिया है. ग्लोबल लेवल पर सुकुमार की फिल्म 600 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को लेकर फैन्स में किस कदर दीवानगी है.
पुष्पा 2 की टोटल कमाई
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ ने वर्ल्डवाइड 621 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है. प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2’ के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा- ‘बॉक्स ऑफिस Pushpa2 के साथ इतिहास का गवाह बन रहा है. वाइल्डफायर ब्लॉकबस्टर ने सिर्फ 3 दिनों में दुनिया भर में 621 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.’
पुष्पा की शानदार शुरुआत
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा: द रूल’ ने शनिवार को 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. इसके बाद अल्लू अर्जुन की ये फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा’ का सीक्वल 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज किया गया था. ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर ही 294 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की.
पुष्पा ने तोड़ा रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये खिताब SS राजामौली की RRR के नाम था जिसने पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. उसके बाद राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’, 217 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर थी. वहीं, प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले दिन 175 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी. अब इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर ‘पुष्पा 2’ काफी आगे निकल चुकी है.
हिंदी वर्जन का कमाल
‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन 72 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये आंकड़ा शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है. जवान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और तीसरे दिन 74 करोड़ रुपये. हिंदी वर्जन की तीनों दिन की कुल कमाई 205 करोड़ रुपये हो चुकी है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में एक दिन में सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. इसके बाद ‘पुष्पा 2’ हिंदी में सबसे तेज 200 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.
बजट की टेंशन खत्म
‘पुष्पा’ के सीक्वल में, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ फ़हाद फ़ासिल लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 1 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. बहुत जल्द ये फिल्म कई और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ती हुई दिख सकती है.
यह भी पढ़ेंः Bollywood का ‘धरम’, जो He-Man बनकर 60 सालों से कर रहा है लोगों के दिलों पर राज