Protest in Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि इमरान खान की रिहाई के लिए एक बार फिर हम प्रदर्शन करेंगे.
Protest In Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान की रिहाई को लेकर 24 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था.
अब इसके बाद पाकिस्तान में पानीपत की लड़ाई होने वाली है. इस बात का जिक्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने किया है.
पानीपत की लड़ाई की तरह हमला करने की योजना
दरअसल, 24 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लाखों की संख्या में PTI समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया था. बाद में पाकिस्तान की सरकार ने सेना की मदद से इन प्रदर्शनों को रोक दिया है. अब एक बार फिर से पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी गई है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि इमरान खान की रिहाई के लिए एक बार फिर से बड़े पैमाने पर हम प्रदर्शन करेंगे. इमरान खान की पार्टी के तेजतर्रार नेता अली अमीन गंडापुर ने शनिवार को संवाददाताओं से ऐतिहासिक लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि हम पानीपत की लड़ाई की तरह हमले करते रहेंगे और अगर मांगें पूरी नहीं हुई, तो भी हम लड़ते रहेंगे और जीत हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीरिया की राजधानी पहुंचे विद्रोही, तेज होते हमलों के बीच देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति; जानें ताजा अपडेट
इमरान खान ने भी दी सरकार को चेतावनी
24 नवंबर को हुए प्रदर्शनों के विफल होने के दावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ पांच हमले किए हैं और बाकी हमले भी करते रहेंगे. बता दें कि इसके बाद इस्लामाबाद में 26-27 नवंबर की रात नवंबर के प्रदर्शन के दौरान अली अमीन गंडापुर और इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी सहित PTI के बड़े लीडर मौके से भाग गए थे.
इसके कुछ दिन बाद PTI ने अपने X हैंडल पर इमरान खान का संदेश शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार को चेतावनी दी है. इमरान खान का संदेश सामने आने के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने एक बार फिर से पाकिस्तान में फिर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है. इससे पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज है.
यह भी पढ़ें: US ने रखा करोड़ों का इनाम, ISIS ने किया मौत की सजा देने का एलान, कौन है सीरियाई विद्रोह का चेहरा जोलानी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram