Death Threat To PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई की ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर दी गई है.
Death Threat To PM Narendra Modi: भारत में मशहूर हस्तियों को धमकी देने का सिलसिला जारी है. इस बीच किसी अज्ञात शख्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे दी है.
इतनी बड़ी धमकी शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई की ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर दी गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का हाथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बम से उड़ाने का मामला सामने आते ही पूरे पुलिस महकमे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, जांच में उसका पता राजस्थान के अजमेर से लगाया गया.
उन्होंने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम अजमेर भेजी गई है. धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज शनिवार की सुबह मुंबई की ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर आया था. अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप संदेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI यानी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस के दो एजेंट की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया था.
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मुद्दे पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान! I.N.D.I.A. ब्लॉक से SP बाहर, जानें पूरा मामला
कंट्रोल रूम के नंबर पर पहले भी मिली धमकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही टीम को संदेह है कि व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाला शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी. हालांकि, आगे की जांच जारी है. मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं. इससे पहले 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी. इस मामले में फातिमा खान नाम की मुस्लिम महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से रंगदारी मांगने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर का ही इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें: खुद ही थाने गए थे खान सर या किए गए गिरफ्तार? गंभीर आरोप पर पटना पुलिस ने बताई सच्चाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram