Samajwadi Party Quit INDIA Bloc: महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. ब्लॉक की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से महाराष्ट्र में नाता तोड़ लिया है.
Samajwadi Party Quit INDIA Bloc: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में हार के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी में बहुत बड़ी फूट पड़ गई है. महा विकास आघाड़ी की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से महाराष्ट्र में नाता तोड़ लिया है. फूट का कारण है 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के विध्वंस की बरसी. महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने इस बात का एलान कर दिया है.
शिवसेना-UBT की सोच को बताया सांप्रदायिक विचारधारा
दरअसल, एक दिन पहले 6 दिसंबर (1992) को बाबरी मस्जिद के विध्वंस की बरसी थी. इस दौरान शिवसेना-UBT ने अखबारों में विज्ञापन छपवा कर बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ढहाने वाले कारसेवकों को बधाई दी थी. साथ ही शिवसेना-UBT के सचिव और उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर इसी तरह का पोस्ट अपने X हैंडल पर शेयर किया था.
इसे लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने शनिवार को इस बात का एलान कर दिया कि वह महाराष्ट्र में अकेले ही रहेंगे. किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन महा विकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना-UBT की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं!
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेतृत्व पर आखिर क्यों है ममता बनर्जी को शक? जानें क्यों मांगा लीड करने का मौका
शिवसेना-UBT नेता भास्कर जाधव ने किया पटवार
वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भी कहा कि शिवसेना-UBT अखबारों में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी. उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भी X पोस्ट में मस्जिद विध्वंस की तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि हम MVA से अलग हो रहे हैं और मैं इस बारे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह तारीफ करने वालों में BJP और उनके बीच क्या अंतर है? उन्होंने I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल कांग्रेस का भी रूख पूछा. अन्य X पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि जो संविधान को नहीं मानते, उन्होंने मस्जिद गिराई. अबू आजमी के इस फैसले पर पलटवार करते हुए शिवसेना-UBT नेता भास्कर जाधव ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर उनकी पार्टी का रुख 1992 से ही एक जैसा है.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट के गिरफ्तारी, 6 महीने की जेल; जानें क्या है ESMA जिससे डरते हैं सरकारी कर्मचारी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram