Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम करवट ले सकता है. इसके चलते झारखंड की राजधानी रांची में ठंड बढ़ने की संभावना है.
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है. लगातार चल रही ठंडी हवाओं ने पूरे शहर को कांपने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहा पश्चिमी विक्षोभ इसकी मुख्य वजह हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के वजह से आने वाले 2 दिन के दौरान इसका असर रह सकता है. इससे आगामी 2 दिन के दौरान बारिश होगी और इसके असर से ठंड भी बढ़ेगी.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि रविवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना के कारण अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि रविवार को झारखंड के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि सोमवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को छोड़कर पूरे राज्य में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
कब होगी बारिश?
झारखंड के सभी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश को लेकर मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से 8 और 9 दिसंबर को झारखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान घटेगा और न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मौसम में बदलाव के कारण अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में AQI 300 के पार