UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में निहाल सिंह हत्याकांड के आरोपी दीपक मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया.
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निहाल सिंह हत्याकांड में आरोपी बदमाश दीपक मिश्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसके चलते दीपक मिश्र को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना में शामिल 3 शूटरों और 5 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
कब हुआ निहाल सिंह हत्याकांड?
देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर 7 नवंबर को निहाल सिंह को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से निहाल सिंह की मां की शिकायत पर शूटर की तलाश शुरू की गई थी और जांच के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी थाना सुरौली क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ तिराहे के पास मौजूद है, जिसके बाद बिना देर किए पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि दीपक मिश्र के कब्जे से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दीपक मामले में अंतिम संदिग्ध था, जिसको अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: रतलाम में 3 बच्चों को ‘जय श्री राम’ बोलने को किया मजबूर, पिटाई का वीडियो वायरल