Home International India Issues Advisory: सीरिया में बिगड़ते हालात पर विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, बताया क्या नहीं करना है

India Issues Advisory: सीरिया में बिगड़ते हालात पर विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, बताया क्या नहीं करना है

by Live Times
0 comment
India Issues Advisory: सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार हाई अलर्ट पर है. ऐसे में सरकार की ओर से ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

India Issues Advisory: सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार हाई अलर्ट पर है. ऐसे में सरकार की ओर से ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

India Issues Advisory: सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इस बीच विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. जारी हुई एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया के हालात खराब हैं. फिलहाल सीरिया की यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया अकांउट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है. पोस्ट में आगे रणधीर जयसवाल ने भारतीयों को अपडेट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क करने के लिए कहा. जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को सीमित रखें.

विद्रोहियों ने किया हमला

विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर पहले ही कब्जा कर चुके हैं, वहीं अब मध्य सीरिया के मुख्य शहर होम्स के बड़े हिस्से को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि होम्स शहर से हजारों लोग पलायन कर गए हैं. विद्रोहियों ने ऐसे हालात को देखते हुए राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है.

चिंताजनक हैं हालात

हमले के बाद से इराक के विदेश मंत्री फवाद हुसैन ने ‘गहरी चिंता’ जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सीरिया की स्थिति पर से नजर बनाए हुए है. सीरिया के विदेश मंत्री बासम सब्बाग ने कहा कि यह घटना सभी की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनकर सामने आया है. ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’के अनुसार, विद्रोही लड़ाकों ने शुक्रवार को होम्स से 5 किलोमीटर दूर स्ठित रस्तान और तलबीसेह कस्बों पर कब्जा कर लिया है.

भारत के 90 नागरिक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हमने उत्तर सीरिया में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस दौरान लड़ाई तेज हो गई है, जिसके चलते हम स्थिति पर अपनी करीबी नजर बनाए हुए हैं. सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 6 घंटे तक सड़कों पर राइफल ताने खड़े रहे सैनिक, डरे-सहमे लोग! साउथ कोरिया में जानें क्या हुआ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00