Delhi businessman Murder : दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह गोलियां बरसाकर कारोबारी की हत्या कर दी गई. इस पर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर हमलाकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Delhi businessman Murder: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर एक कारोबारी की हत्या के बाद से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह शाहदरा की बिहारी कॉलोनी मॉर्निंग वॉक कर रहे कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात तब अंजाम दी गई जब कारोबारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बाइकसवार बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया.
दुकान से 700 मीटर दूर हुई हत्या
बताया जा रहा है कि बदमाशों की फायरिंग में कारोबारी सुनील जैन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहां मौजूद लोग घायल कारोबारी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल हत्या की वजह की जांच कर रही है. सुनील जैन की विश्वास नगर 60 फुटा रोड बर्तन की दुकान है. वारदात वाले स्थान से 700 मीटर दूर उनकी दुकान है और वह साधारण से कारोबारी हैं.
2 लड़कों पर हत्या का आरोप
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह 8:32 बजे हमें PCR कॉल मिली थी. इसके कहा गया था कि 2 लड़के बाइक पर गोली मार कर चल गए हैं. मौके पर पुलिस ने पाया की सुनील जैन नाम के व्यक्ति को गोली लगी है. 3-4 गोलियां लगी हैं. सुनील जैन की मृत्यु हो गई है. 52 वर्षीय सुनील जैन की बर्तन की दुकान है. उधर, परिवार किसी प्रकार की धमकी मिलने की बात को खारिज कर रहा है.
यह भी पढ़ें: UP News: मुरादाबाद की पॉश हाउसिंग सोसायटी में जमकर हुआ बवाल, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
फर्श बाजार इलाके में हुई वारदात
पूरी घटना फर्श बाजार थाना इलाके के बिहारी कॉलोनी की है. यहां पर बर्तन कारोबारी सुनील जैन को बदमाशों ने कई गोलियां मारी बाइकसवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. हत्या की इस वारदात को अंजाम सुबह लगभग साढ़े आठ बजे दिया गया है. बताया जा रहा है कि बर्तन कारोबारी सुनील जैन अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. उधर, पुलिस का कहना है कि फर्श बाजार थाना में गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल आई थी. इसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोलियां लगने से सुनील जैन (52) घायल पड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News : दरभंगा में मामूली विवाद पर भिड़े 2 पक्ष, अब CCTV खोलेगा साजिश का ‘राज’