Jharkhand Cabinet Department Distribution: मंत्रिमंडल विस्तार के झारखंड में शपथ लेने के 24 घंटे बाद मंत्रियों के विभागों को बंटवारा कर दिया गया है. इसके तहत कई अहम विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास रखे हैं.
Jharkhand cabinet department distribution: झारखंड मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा गया है. शुक्रवार शाम को जारी सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने गृह, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, राजभाषा, सड़क निर्माण और भवन निर्माण विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर को वित्त विभाग दिया गया है. वित्त विभाग को किसी भी सरकार का अहम पोर्ट फोलियो माना जाता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में संबंध अच्छे रहें, इसलिए कांग्रेस को वित्त विभाग दिया गया है.
RJD को मिला श्रम समेत अन्य अहम विभाग
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग दिया गया है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक संजय प्रसाद यादव को श्रम, रोजगार और प्रशिक्षण मंत्री बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस नेता इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग दिया गया है.
कुल 12 मंत्री शामिल
गौरतलब है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार की कड़ी में कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई. हेमंत सोरेन सरकार 9-12 दिसंबर तक होने वाले विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल करेगी. हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से कुल 12 मंत्री शामिल हैं. गठबंधन में झामुमो के 6, कांग्रेस के 4 और राजद के 1 मंत्री को स्थान दिया गया है. वहीं, इससे पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट में 2019 से जनवरी 2024 की अवधि तक उनके सहित 11 मंत्री शामिल थे. मुख्यमंत्री के रूप में जुलाई 2024 में दूसरे कार्यकाल (पांचवीं विधानसभा में) के दौरान हेमंत ने 11 मंत्रियों को पूर्ण 12 सदस्यीय कैबिनेट में शामिल किया था.
य़ह भी पढ़ें: ‘महल’ जैसे भवन में रहकर भी सोते थे चटाई पर, राष्ट्रपति को क्यों मांगने पड़े थे अपनी ही पत्नी के जेवर
उम्दा रहा है चुनाव में JMM का प्रदर्शन
यहां पर बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 सीटों पर चुनाव लड़कर 34 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को 16 सीटें और राष्ट्रीय जनता दल को 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, CPI (ML) लिबरेशन को 2 सीटें मिलीं.
यह भी पढ़ें : Jairam Kumar Mahato हेमंत सोरेन के साथ या बाबूलाल मरांडी की तरफ बढ़ाएंगे हाथ, कब खत्म होगा सस्पेंस ?