Samantha Ruth Prabhu Outfit Design For Office: आज हम आपके लिए सामंथा के ऐसे स्टाइलिश और क्लासी आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप ऑफिस में पहनने के लिए एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक लुक आइडिया ले सकती हैं.
06 November, 2024
Samantha Ruth Prabhu Outfit Design For Office: सामंथा रूथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उनकी एक्टिंग ही नहीं खूबसूरती और फैशन सेंस के लोग दीवाने हैं. यही वजह है कि सामंथा का देशभर में एक शानदार फैन बेस है. हाल ही में भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री की लिस्ट जारी हुई, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु ने पहला स्थान हासिल किया. सामंथा की एक्टिंग ही नहीं ड्रेसिंग स्टाइल भी एकदम कमाल है. ऐसे में आज हम आपके लिए सामंथा के ऐसे स्टाइलिश और क्लासी आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप ऑफिस में पहनने के लिए एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक लुक आइडिया ले सकती हैं.
वेलवेट कोर्ड सेट
रस्ट ग्रीन कलर के इस कोर्ड सेट में सामंथा बेहद ट्रेंडी और एलिगेंट नजर आ रही हैं. बॉलीकोन कुर्ते स्टाइल इस कोर्ड का गला नेट के फैब्रिक से बना है जो लुक स्टाइलिश बना रहा है. अगर आप विंटर सीजन के लिए आरामदायक ऑफिस आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो सामंथा की इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
बेज कोट पैंट
बेज कलर के इस कोट पैंट में सामंथा एकदम बॉसी अंदाज में नजर आ रही हैं. इस स्टाइलिश वेस्टर्न सूट को उन्होंने मॉर्डन टच वाले गोल्डन ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ पहना. ऑफिस में अगर आप स्टाइल के साथ एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो सामंथा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं.
स्कर्ट विद कोट
बेज कलर के इस स्टर्क और मैचिंग कोर्ट में सामंथा बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. बंद गले वाले इस पैटर्न सूट को उन्होंने मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट और हूप ईयररिंग्स के साथ कैरी किया. ऑफिस लुक में भी अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सामंथा के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक
पेस्टल साड़ी
सामंथा इस पेस्टल पीच साड़ी में बेहद गॉर्जियस और क्लासी नजर आ रही हैं. इस सिंपल साड़ी को उन्होंने बंद गले वाले सिंपल ऑफव्हाइट ब्लाउज और चांद बाली के साथ पेयर किया. ऑफिस में अगर आप साड़ी में क्लास के साथ एलिगेंस अचीव करना चाहती हैं तो सामंथा के इस लुक को कॉपी करें.
फ्लोरल साड़ी
सामंथा पीच शेड की इस फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. शिफॉन फैब्रिक की इस सिंपल साड़ी को उन्होंने वी नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया. ऑफिस में अगर आप साड़ी में ट्रेंडी और क्लासी दिखना चाहती हैं तो सामंथा की इस साड़ी से स्टाइल आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के साड़ी लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, हर ऑकेजन पर पहनने के लिए ले सकती हैं Idea!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram