Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ती हिंसा को लेकर प्रशासन अलग-अलग मापदंड अपना रही है. इस कड़ी में सरकार ने राज्य के 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक बढ़ा दी है.
Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ती हिंसा की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सरकार कई कदम उठा रही है. इस बीच मणिपुर सरकार ने 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगी रोक को और बढ़ा दिया है. ये रोक 7 दिसंबर यानी शनिवार तक बढ़ाई गई है. पहले ये प्रतिबंध 5 दिसंबर तक था. वहीं, अब सरकार की ओर से जारी आदेश में मोबाइल इंटरनेट पर रोक दो दिन और बढ़ाकर 7 दिसंबर तक कर दिया गया.
गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
मणिपुर के मौजूदा हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चूड़ाचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में शनिवार शाम 5:15 बजे तक इंटरनेट पर रोक बढ़ा दी गई है.
लापता महिलाएं और बच्चे
मणिपुर में हिंसा तब बढ़ गई जब मेइती समुदाय की 3 महिलाएं और 3 बच्चे जिरीबाम जिले के एक राहत शिविर से लापता हो गए. यह घटना 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई. बाद में उन 6 लोगों के शव बरामद किए गए थे जिसके बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे 2000 सैन्यकर्मी, ड्रोन और ट्रैकर कुत्ते; मणिपुर पुलिस ने भी चलाया अभियान