Home RegionalMadhya Pradesh बदमाश पर सिर्फ ’50’ पैसे का इनाम, पूछने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने दिया चौंकाने वाला बयान

बदमाश पर सिर्फ ’50’ पैसे का इनाम, पूछने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने दिया चौंकाने वाला बयान

by JP Yadav
0 comment
बदमाश पर सिर्फ '50' पैसे का इनाम, पूछने पर पुलिस ने दिया चौंकाने वाला बयान

Madhya Pradesh Police Criminal 50 Paise Reward: इंदौर पुलिस का कहना है कि शहर पुलिस ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है, जिसमें फरार अपराधियों को पकड़ने में मदद करने वालों के लिए इनाम रखा गया था.

Madhya Pradesh Police criminal 50 paise reward: आपने लाखों रुपये के इनामी बदमाशों के बारे में सुना होगा और पकड़े जाने पर मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा भी सुनी और देखी होगी. अब इसी कड़ी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश में एक अजब बदमाश के बारे में जानकारी मिली है, जिस पर सिर्फ 50 पैसे का इनाम था. 50 पैसे शायद अब मार्केट में चलते भी नहीं हैं. मीडिया में यह चर्चा में तब आया जब इंदौर पुलिस ने 50 पैसे के इनामी बदमाश को पकड़ा. हत्या के मामले में काफी समय से बदमाश की तलाश थी. इस पर पुलिस ने सिर्फ 50 रुपये का इनाम रखा था.

प्रतीकात्मक था 50 पैसे का इनाम

दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज थाने की पुलिस ने एक ऐसे अपराधी और शख्स की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके सिर पर 50 पैसे का इनाम था. पुलिस के मुताबिक, आरोपित सौरभ गौड़ पर हत्या का मामला दर्ज था. इसके अलावा कई और मामलों में शहर के कई पुलिस थानों में वांटेड था. पुलिस का कहा है कि जनता को यह संदेश भी देना था कि अपराधी की हैसियत सिर्फ 50 पैसे है और उससे किसी को डरने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है. कृपया करके ऐसे अपराधियों की सूचना पुलिस को जरूर दें. 50 पैसे का इनाम प्रतीकात्मक था.

इंदौर पुलिस ने शुरू किया अनोखा इनाम

इस पूरे मामले में विनोद मीणा (डीसीपी, इंदौर) का कहना है कि बदमाश सौरव गौड़ दरअसल अनिल दीक्षित हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इसने शिकायतकर्ता और गवाह को अदालत में अपने बयान बदलने के लिए धमकाया था. इसलिए उसके खिलाफ मल्हारगंज थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. इस बीच उनके कामों की गंभीरता और मामले में उनकी भूमिका के आधार पर उनके बारे में जानकारी देने वाले को 50 पैसे का इनाम देने की घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: नेब सराय में ट्रिपल मर्डर केस से मचा हड़कंप, आरोपी अर्जुन गिरफ्तार

शहर में अपराध पर काबू पाने में मदद

विनोद मीणा का कहना है कि असल में 50 पैसे का इनाम प्रतीकात्मक था, इसका मतलब यह दिखाना था कि आप चाहे कितने भी शक्तिशाली या प्रभावशाली क्यों न हों, पुलिस आपको तुरंत गिरफ्तार कर लेगी और आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि इस पहल से ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी और शहर में क्राइम कंट्रोल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Chhattishgarh News: रसगुल्ले ने कैसे ले ली युवक की जान? आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00