Bangladesh Currency Design Change: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के आदेश पर बैंक नए नोट छाप रहा है, जिसमें बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर नहीं होगी.
Bangladesh Currency Design Change: जुलाई में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पहले तो बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के प्रतिमा को बुलडोजर से तोड़ा.
हंगामा काट रहे उपद्रवियों ने स्टैच्यू हथौड़ा चलाया, पोस्टर पर जूते मारे और कालिख पोतने जैसी कई तरह की घटिया हरकतें भी की.
इतने से भी मन नहीं भरा, तो अब बांग्लादेश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाली ‘बंगबंधु’ सेना के प्रमुख शेख मुजीबुर्रहमान से जुड़ी हर याद को मिटाने के लिए अंतरिम सरकार अब बड़ा कदम उठा रही है.
अंतरिम सरकार के निर्देश पर बैंक ने लिया फैसला
दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के आदेश पर बांग्लादेश बैंक नए नोट छाप रहा है, लेकिन इस नोट पर बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर नहीं होगी. इन नोटों पर शेख हसीना सरकार के तख्तापलट से पहले इसी साल जुलाई में हुई विद्रोह की तस्वीरों को छापा जा रहा है.
बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने केंद्रीय बैंक हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अंतरिम सरकार के निर्देश पर केंद्रीय बैंक बीस, सौ, पांच सौ और एक हजार टका के नए नोट छापे जा रहे हैं.
विद्रोह की तस्वीरों के अलावा बांग्लादेश की धार्मिक संरचनाएं और बंगाली परंपराएं की छवियों को भी शामिल किया गया है. बांग्लादेश बैंक की कार्यकारी निदेशक हुस्नेरा शिखा के हवाले से बताया गया कि अगले छह महीनों के भीतर नया नोट बाजार में जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत के लिए गौरव का क्षण, ISRO ने लॉन्च किया Proba-3 मिशन, सूर्य के बारे में क्या जानना चाहते हैं वैज्ञानिक?
पहले सिर्फ 4 नोटों के डिजाइन में होगा बदलाव
बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में चार नोटों के डिजाइन को बदला जा रहा है और बाकी को फिर से डिजाइन किया जाएगा. इसके लिए सितंबर में नए नोटों के लिए एक डिजाइन का प्रस्ताव पहली बार सामने लाया गया था.
बता दें कि 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना विद्रोह के कारण पद से इस्तीफा देकर भारत भाग आई थी. दावा किया जा रहा है कि वह अभी भी भारत में ही हैं.
वहीं, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को बनाया गया. इसके बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं और हाल में ही इस्कॉन मंदिर के धर्मगुरु और प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार भी कर लिया.
यह भी पढ़ें: 6 घंटे तक सड़कों पर राइफल ताने खड़े रहे सैनिक, डरे-सहमे लोग! साउथ कोरिया में जानें क्या हुआ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram