Parliament Winter Session 2024: BJP के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को सदन में दावा किया कि राहुल गांधी और विदेशी इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध हैं.
Parliament Winter Session 2024: लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. इस मामले पर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने करारा पलटवार किया है. इसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. BJP के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को सदन में कहा है कि राहुल गांधी और विदेशी इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध हैं.
फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला
दरअसल, शून्यकाल के दौरान BJP के सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के विदेशी इन्वेस्टर के साथ संबंध हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने एक फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर संसद की कार्यवाही को पटरी से उतारने की कोशिश भी की. दरअसल, इस रिपोर्ट में राहुल गांधी के अमेरिकी अरबपति इन्वेस्टर जॉर्ज सोरेस के साथ कथित संबंधों का जिक्र किया गया था. उन्होंने सदन में कहा कि यह विपक्षी पार्टियों का काम है कि सरकार को कैसे डिरेल करना है. इन कामों के लिए विपक्षी दल के नेता अलग-अलग मंसूबे पालते रहते हैं. क्योंकि यह लोग घृणा के शिकार हैं. उन्होंने फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि एक OCCPR यानी ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन प्रोजेक्ट नाम की संस्था है और जॉर्ज सोरोस की सोरोस फाउंडेशन और विदेशी मुद्रा फाउंडेशन OCCPR की मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के लिए गौरव का क्षण, ISRO ने लॉन्च किया Proba-3 मिशन, सूर्य के बारे में क्या जानना चाहते हैं वैज्ञानिक?
OCCPR की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि अमेरिकी गर्वनमेंट और सोरोस फाउंडेशन OCCPR की मदद करते हैं. उन्होंने दावा किया कि OCCPR भारत की पार्लियामेंट को कैसे बंधक बनाना और कैसे नहीं चलने देना है, इस तरह के काम करती है. उन्होंने सदन में दावा किया कि सोरोस फाउंडेशन पूरी दुनिया की इकनॉमी को डिरेल करता है. सोरोस फाउंडेशन ने इंग्लैंड को साल 1991 में डिरेल कर दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे फाउंडेशन को छह बिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि अब वह भारत के पीछे पड़ा है और वह भारत की इकॉनमी को डिरेल करना चाहता है. उन्होंने कांग्रेस पर पटवार करते हुए कहा कि OCCPR जैसे ही कोई रिपोर्ट जारी करती है, तो कांग्रेस उसे X पर पोस्ट कर देती है. इसमें पेगासस और अदाणी का मुद्दा भी शामिल है, जिससे संसद की कार्यवाही को रोक दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: 6 दिसंबर को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस; सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram