Sleeveless Blouse With Saree: साल 2024 में स्लीवलेस ब्लाउज ने न सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच लोकप्रियता हासिल की, बल्कि यह आम महिलाओं की भी पहली पंसद बना.
05 November, 2024
Year Ender 2024: साल 2024 में स्लीवलेस ब्लाउज काफी ट्रेंड में रहा. दरअसल, स्लीवलेस ब्लाउज साड़ी को एक नया और मॉर्डन टच देने का काम करता है. स्लीवलेस ब्लाउज के इस अनोखे ट्रेंड ने न सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच लोकप्रियता हासिल की, बल्कि इसने आम महिलाओं की भी पहली पंसद बनकर सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. फिर चाहें फैमिली फंक्शन हो या शादी या पार्टी स्लीवलेस ब्लाउज ने हर महफिल में जगह बनाई. ऐसे में आइए जानते हैं इस खूबसूरत ट्रेंड की कुछ खास बातें.
साड़ी को दिया मॉडर्न टच
साड़ी एक इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट है इसलिए यह भारतीय परंपरा का एक अभिन्न भाग है. साल 2024 में स्लीवलेस ब्लाउज ने साड़ी को मॉर्डन ट्विस्ट देने का काम किया. ऐसे ब्लाउज साड़ी को स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देते हैं. महिलाएं साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज खासतौर पर शादी के रिसेप्शन, त्योहारों और कॉकटेल पार्टी में पहनती हुई खूब नजर आईं.
बॉलीवुड हसीनाओं ने बनाया ट्रेंड
साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज ट्रेंड में तब आया जब टॉप बॉलीवुड हसीनाओं जैसे- जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण ने इन्हें खास इवेंट्स में पहना. इस ट्रेंड को आम महिलाओं तक पहुंचाने का काम इन एक्ट्रेसेस के रेड कार्पेट लुक्स और प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान पहने गए अनोखे डिजाइन्स ने किया.
सोशल मीडिया पर बना ट्रेंड
साल 2024 में साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. साड़ी के साथ ऐसे शानदार लुक्स को पेश करने में फैशन इन्फ्लुएंसर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. ट्रेडिशनल और नेट साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज ने ग्लैमरस लुक अचीव करने में मदद की.
बना हर महिला की पसंद
हर उम्र की महिलाओं में साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज का अट्रैक्शन देखा गया. जहां यंग गर्ल्स ने ऐसे ब्लाउज डिजाइन को एथनिक और वेस्टर्न फ्यूजन के तौर पर कैरी किया. वहीं, बड़ी उम्र की महिलाओं ने पारंपरिक लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज का सहारा लिया.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक
वैरायटी और डिजाइन्स
साल 2024 में बाजार में स्लीवलेस ब्लाउज की ढेरों वैराइटीज जैसे- हाई नेक, डीप वी नेक और बैकलेस आदि डिजाइन्स बेहद लोकप्रिय रहे. ब्लाउज के ऐसे सिंपल और एलिगेंट डिजाइन ने महिलाओं को अपनी च्वाइस के मुताबिक साड़ी को स्टाइल करने का मौका दिया.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक