Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस एक फिर सरकार बनाने वाले हैं. ऐसे में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
कितने बजे लेंगे शपथ?
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. गुरुवार शाम 5.30 बजे वो पद की शपथ लेंगे. इसमें महायुति नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और BJP के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. हालांकि अजित पवार का उपमुख्यमंत्री बनना तय है, वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की ओर से अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
खास है इन्विटेशन कार्ड
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार किया गया है, वो बेहद खास है. कार्ड के बारे में बात करें तो मुख्यमंत्री का नाम ‘देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस’ लिखा गया हैसरिता उनकी मां और गंगाधर पिता का नाम है जिसके लेकर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में देवेंद्र फडणवीस ने इस बार अपना नाम ‘देवेंद्र गंगाधर फडणवीस’ लिखा था. हालांकि साल 2014 और 2019 में जब देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी तो उसमें उनकी मां का नाम नहीं था.
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के मायने से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही 520 अफसरों को भी तैनात किया जाएगा. स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम, रायट कंट्रोल टीम, डेल्टा, कॉम्बैट टीम और बॉम्ब स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है.
एकनाथ शिंदे पर टिकी सबकी निगाहें
महाराष्ट्र में गुरुवार को सरकार का गठन होने वाला, लेकिन अब भी एकनाथ शिंदे के लेकर तस्वीर साफ नहीं दिखाई दे रही है. सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम के पद को संभालने को लेकर दिन भर मंथन चला. विधायकों की मानें तो वो एकनाथ शिंदे से मिल रहे हैं और उन्हें सरकार में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे डिप्टी पद मिलने की वजह से ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया क्या वो और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे? इस पर शिंदे ने जवाब दिया कि शाम तक इंतजार कीजिए, शपथ समारोह कल (गुरुवार) है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी की मौजूदगी में CM पद की शपथ लेंगे देवेन्द्र फडणवीस, क्या शिंदे होंगे सरकार का हिस्सा?