Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म के प्रीमियर के दौरान ऐसी भगगड़ मची कि इसमें एक महिला की मौत हो गई.
05 December, 2024
Pushpa 2: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं, बुधवार को हुए फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, हैदराबाद में दिलसुखनगर के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में हादसा
दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती की उम्र 39 साल थी. वो अपने पति भास्कर और दो बच्चों श्री तेज और सांविका के साथ ‘पुष्पा 2’ देखने संध्या थिएटर आई थीं. जैसे ही अल्लू अर्जुन थिएटर पहुंचे तो भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो गई. अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी. इसी भगदड़ में रेवती और उनका 9 साल का बेटा श्री तेज बेहोश हो गए. इसके बाद पुलिस उन्हें फौरन विद्यानगर के दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने रेवती को मृत घोषित कर दिया.
बेटे की हालत गंभीर
रेवती के बेटे श्री तेज को बेहतर इलाज के लिए किम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. आपको बता दें कि पूरे देश में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. उम्मीद है कि पहले वीकेंड में ही ‘पुष्पा 2’ 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी. साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पाः द राइज’ को भी देशभर में लोगों ने खूब पसंद किया था. लगभग 3 साल बाद अब ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन इस बार भी अपने-अपने किरदारों यानी ‘पुष्पा राज’ और ‘श्रीवल्ली’ को दोहराने वाले हैं. वहीं, फहाद फासिल फिल्म में विलेन बनकर ‘पुष्पा’ की मुश्किलें बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Raid 2 Postpone: फिर टली Ajay Devgn की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज, जानें अब कब छापा मारेंगे ‘सिंघम’