Women’s T-20 World Cup for Blind: दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल भारत में किया जाएगा. लेकिन यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा और पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा.
Women’s T-20 World Cup for Blind: 2025 में होने वाले पहले दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत करने वाला है. यह आयोजन भारत में इसलिए किया जा रहा है क्योंकि महिला टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार पिछले साल भारत को दिया गया था. वहीं, पाकिस्तान के मुल्तान में विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (WBCC) की सालाना बैठक में 11 सदस्य देश की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया था. वहीं, मीटिंग में इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड वर्चुअली रूप से शामिल हुए थे.
हाइब्रिड मॉडल में होगा टूर्नामेंट
पाकिस्तान में हुई WBCC बैठक में भारत में होने वाले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला किया है. इसके तहत अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सारे मुकाबले नेपाल या श्रीलंका में खेलेगी. हाइब्रिड मॉडल में इस टूर्नामेंट को इसलिए आयोजित किया जाएगा क्योंकि अगले साल पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है और भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को भेजने से मना कर दिया है. साथ ही भारत लगातार कह रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाए.
नेपाल या श्रीलंका में खेलेगा पाकिस्तान
भारत में दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (CABI) के अध्यक्ष जीके महनतेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार पिछले साल (2023) भारत को ही दिया गया था. उस समय यह तय किया गया था कि अगर पाकिस्तानी टीम को भारत में आने के दौरान वीजा की समस्या आती है तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही आयोजित किया जाएगा. महतेश से जब यह पूछा गया कि पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले कहां पर खेलेगी तो उन्होंने कहा कि नेपाल या श्रीलंका में खेलेगी. साथ ही भारतीय टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ नेपाल या श्रीलंका की मुकाबले खेलने जाएगी और पूरा टूर्नामेंट का खर्च हमारा क्रिकेट बोर्ड ही उठाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना अहंकार साइड रखें, पूर्व क्रिकेटर हरभजन बोले- हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें