Delhi News: छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्र के साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने किसी बात को लेकर उसे मारा है. स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
छात्र के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि छात्र के साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने किसी बात को लेकर उसे मारा है, जिससे छठी क्लास के छात्र ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई छात्र की मौत
दरअसल, यह पूरा मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निजी स्कूल का है. जिस बच्चे की मौत हुई है, उसके परिजन वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बच्चे के परिजनों ने दावा किया है कि उनके बच्चे को किसी तरह की बीमारी नहीं थी.
परिवार के लोगों ने इसे साजिश बताया और दावा किया है कि बच्चे को उसके सहपाठी ने किसी बात को लेकर मारपीट की थी. इसके कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया. साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां लोगों ने जिस तरह से मामले को संभाला, वह भी बेहद संदिग्ध है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल से मंगलवार की सुबह 10.15 बजे सूचना मिली. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे को जब तक अस्पताल लाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में रहना पसंद नहीं’, जानें क्यों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कह दी इतनी बड़ी बात
परिजनों को नहीं दी मामले की जानकारी
छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौसी ने बताया कि हमने हर रोज की तरह उसे सुबह स्कूल भेजा था. हमें नहीं पता कि उसे किसने मारा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने हमें बताए बिना उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए.
अस्पताल ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद के फिर परिवार के लोगों सूचना दी गई. उन्होंने दावा किया कि अब वह बच्चे का शव भी हमें नहीं सौंप रहे हैं. वह हमें अंदर भी नहीं जाने दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उन्होंने शव को पुलिस थाने में रख दिया है. उसके दादा कुंवर पाल ने भी आरोप लगाया कि उनका पोता स्वस्थ था और उसे कोई भी बीमारी नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस हमें बच्चे का अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रही है.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग, जानें किन-किन बातों का किया जिक्र
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram