Mahakumbh mela 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक रिमोट लाइट बॉय बोट, लाइफ जैकेट, 4 फ्लोटिंग जेटी और रेस्क्यू ट्यूब का इंतजाम किया गया है.
Mahakumbh mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारिया तेज हो चुकी हैं. इस दौरान 45 करोड़ श्रद्धालुओं आने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस भव्य आयोजन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.
इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर हाईटेक रिमोट लाइट बॉय बोट, अत्याधुनिक लाइफ जैकेट, 4 फ्लोटिंग जेटी और रेस्क्यू ट्यूब का इंतजाम किया गया है.
4 नई फ्लोटिंग जेटी और रेस्क्यू ट्यूब लगाया गया
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक 700 झंडे लगी नावों पर PAC, SDRF और NDRF के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं को मौजगिरी के रास्ते निकाला जाएगा.
देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर हाईटेक रिमोट लाइट बॉय बोट, लाइफ जैकेट, 4 नई फ्लोटिंग जेटी और रेस्क्यू ट्यूब को लगाया जाएगा. आयोजन के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए संगम नोज से किलाघाट तक जर्जर नावों को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा.
भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज के पूर्वी जोन के IG यानी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र, कमांडेंट SDRF सतीश कुमार संगम नोज और VIP घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि PAC, SDRF और NDRF के जवानों को किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए हर आधुनिक टेक्नोलॉजी से प्रशिक्षित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में रहना पसंद नहीं’, जानें क्यों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कह दी इतनी बड़ी बात
मेले में पांच PAC की कंपनियों की तैनाती
VIP मूवमेंट वाले किला घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्पेशल फोर्स की तैनाती भी बढ़े पैमाने पर की जा रही है. घाट पर डीप बैरिकेडिंग के अलावा चारों तरफ जाल लगाने का काम भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है.
7 कंपनी PAC में से एक कंपनी GRP और एक कंपनी को कमिश्नरेट में तैनात किया गया है. इसके अलावा पांच कंपनियों को मेले में तैनात किया कर दिया गया है. इसमें से दो कंपनियां बाढ़ राहत दल में तैनात हैं.
इसके अलावा महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को कम्युनिकेशन में भी कुशल बनाया जा रहा है, जिसके तहत वह एक नाव से दूसरे नाव में तैनात जवान से कम्युनिकेशन करेंगे.
साथ ही बोट के पलटने या किसी या अनहोनी होने पर लोगों को बचाने के लिए क्या तात्कालिक व्यवस्था करनी है, इसके लिए भी जवानों ने अभ्यास शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सरकार बनाने में देरी को लेकर विपक्ष का तंज, कहा- ‘हर फैसला अब दिल्ली से’
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram