Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ दो दिन में रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म की टिकटों की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है.
03 December, 2024
Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा टू: द रूल’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच ‘पुष्पा 2’ की टिकटों की कीमत बढ़ा दी गई हैं. अल्लू अर्जुन ने फिल्म की टिकटों की कीमत बढ़ाने की मंजूरी देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को धन्यवाद भी दिया है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा टू: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब आखिरी वक्त पर फिल्म की टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
सरकार को धन्यवाद
अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘मैं टिकट बढ़ोतरी को मंजूरी देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं. ये प्रगतिशील फैसला तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के विकास और समृद्धि के लिए आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है’. अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण का शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में ‘पुष्पा 2’ का टिकट, किसी भी तेलुगू फिल्म का सबसे महंगा टिकट होगा.
इंतजार में फैन्स
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई. इस ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस मिली थी. वहीं, अब फिल्म के दूसरे पार्ट यानी ‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन मजदूर से स्मगलर बने ‘पुष्पा राज’ के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहाद फासिल भी हैं. फहाद ‘पुष्पा 2’ में ‘भंवर सिंह शेखावत’ के रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः नाना पाटेकर को किस बात का अफसोस? ‘वनवास’ के प्रमोशन पर खोल दिया राज