AQI And Air Pollution In Delhi-NCR: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार किया कि उन्हें प्रदूषण के कारण ही दिल्ली में रहना पसंद नहीं है.
AQI And Air Pollution In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता में मंगलवार की सुबह लगातार तीसरे दिन मामूली सुधार दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR में इस वायु प्रदूषण की मार से हर कोई परेशान है. इस बढ़ते प्रदूषण से मंत्री तक परेशान हो चुके हैं.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इसी प्रदूषण के कारण दिल्ली में रहना पसंद नहीं है.
दिल्ली-NCR का औसत AQI 280
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यह बातें कही हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें प्रदूषण के कारण ही दिल्ली में रहना पसंद नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से उन्हें अक्सर संक्रमण हो जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे दिल्ली में रहना पसंद नहीं है. मुझे प्रदूषण के कारण संक्रमण होता है. हर बार जब भी मैं दिल्ली आने के बारे में सोचता हूं, तो ऐसा लगता है कि जाना चाहिए कि नहीं. इतना भयंकर प्रदूषण है.
बता दें कि दिल्ली-NCR में मंगलवार की सुबह लगातार तीसरे दिन मामूली सुधार दर्ज किया गया. हालांकि, कई इलाकों में AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली-NCR का औसत AQI 280 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: US में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद क्या होगी भारत की स्थिति? केंद्रीय मंत्री ने किया बहुत बड़ा दावा
आठ स्टेशनों की हवा खराब श्रेणी में
CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 38 स्टेशनों में से आठ ने बहुत खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया. AQI की रीडिंग 280 रही. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है.
साथ ही शाम और रात में स्मॉग और धुंध छाई रह सकती है. इसके अलावा दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद जताई गई है.
बता दें कि AQI को छह श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें 0-50 के बीच की रीडिंग को अच्छा, 51-100 के बीच की रीडिंग को संतोषजनक, 101-200 के बीच की रीडिंग को मध्यम, 201-300 के बीच की रीडिंग को खराब, 301-400 के बीच की रीडिंग को बहुत खराब और 401-500 के बीच की रीडिंग को गंभीर माना जाता है. ऐसे में दिल्ली-NCR का औसत AQI खराब श्रेणी में है.
यह भी पढ़ें: जल्द वंदे भारत को भी पछाड़ देगी नई ट्रेन, ICF ने तेजी से शुरू किया काम, जानें पूरी डिटेल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram