Maharashtra CM Announcement: शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान महायुति गठबंधन पर जमकर हमला बोला है.
Maharashtra CM Announcement: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के नेता ने महायुति को घेरे में लेते हुए जमकर निशाने साधा है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सीएम पद के लिए फेस फाइनल नहीं होने पर महायुति पर तंज कसा है.
उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक खेल चल रहा है, जिसे दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है. इसके साथ उन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरे में लेते हुए कहा कि वह केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं, वो कहां गायब हैं? उनके पास भारी बहुमत है फिर भी वो नाम नहीं घोषित कर पा रहे हैं.
पीएम मोदी पर भी कसा तंज
वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तंज कसा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास ‘साबरमती’ फिल्म के लिए समय है लेकिन, अडानी फाइल पर चर्चा करने के लिए टाइम नहीं है. उनके पास किसानों पर बात करने के लिए समय नहीं है. हालांकि, BJP ने 4 दिसंबर को सीएम फेस की घोषणा करने का एलान कर दिया है. साथ ही 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra CM Announcement: 4 दिसंबर को होगा महाराष्ट्र के नए CM का एलान, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ