Ghaziabad News : 31 साल बाद लौटने वाला राजू श्रीवास्त की कहानी अब एक अलग मोड़ पर पहुंच गई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि देहरादून में रहने वाली एक फैमिली ने भी दावा किया है कि वह उनका बेटा है.
Ghaziabad News : गाजियाबाद में 31 साल पहले राजू नाम के शख्स का अपहरण कर लिया गया था. लेकिन वह एक बार फिर अपने घर लौट आया है और इस दौरान उसकी आंखों में खुशी के आंसू दिखें. इसके बाद राजू को उसकी मां ने गला लगा लिया. हालांकि, अपने परिवार से मिलने के कुछ दिन बाद ही कहानी में नया मोड़ सामने आया है. मामला यह है कि देहरादून में रहने वाले एक परिवार का कहना है कि राजू ने पांच महीने पहले ही उनसे वादा किया था कि वह उनका बेटा है. अब राजू की कहानी ने देहरादून और गाजियाबाद पुलिस को असमंजस में डाल दिया है. यही एक कारण है कि राजू की अब पोल खुलती हुई नजर जा रही है क्योंकि वह न तो देहरादून की फैमिली के साथ रहना के लिए राजी हो रहा है और न ही गाजियाबाद वाले परिवार के साथ रहना चाहता है.
दो परिवारों के बीच बढ़ा विवाद
देहरादून परिवार की तरफ से दावा करने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने राजू से पूछताछ शुरू कर दी है और DNA टेस्ट के माध्यम से असलियत पता लगाने की तैयारी में जुट गई है. वहीं, राजू की पहचान को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया है. गाजियाबाद के तुलाराम का दावा है कि राजू उनका बेटा है जबकि देहरादून फैमिली का कहना है कि यह हमारा खोया हुआ बेटा है. अब अंतिम विकल्प राजू का DNA टेस्ट करने के बाद ही तय होगा कि राजू श्रीवास्तव किस परिवार से संबंधित रखता है. फिलहाल गाजियाबाद पुलिस जांच में जुटी है. डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि यह गाजियाबाद के तुलाराम का बेटा राजू श्रीवास्त है या फिर देहरादून का मोनू शर्मा है.
रात में घर से निकलकर भागता था राजू
वहीं, राजू की बहन संतोष ने बताया कि रात में बार-बार राजू घर से बाहर भागने की कोशिश करता रहता था. यही एक वजह थी कि उसे कमरे में बंद करना पड़ता था. संतोष ने यह भी कहा कि राजू ने कई बार ऐसी-ऐसी बातें बताईं कि जो उनकी शंका को लगातार बढ़ा रही है. दूसरी तरफ तुलाराम ने कहा कि हम लोग DNA करवाने के लिए तैयार हैं, हमें यकीन है कि यह हमारा बेटा है और उसके बाद भी हम चाहते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए. इसके अलावा देहरादून पुलिस ने भी राजू से पूछताछ की थी जिसमें दावा किया था कि वह 31 साल तक राजस्थान के जैसलमेर में बंधक बनकर रहा था. बताया जा रहा है कि राजू के बयान के बाद राजस्थान पुलिस भी इस मामले में शामिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें- लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे 2000 सैन्यकर्मी, ड्रोन और ट्रैकर कुत्ते; मणिपुर पुलिस ने भी चलाया अभियान