Jammu & Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद श्रीनगर में एक संयुक्त अभियान के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया है.
Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया है. इसकी पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस ने की है. इस बीच सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है. हालांकि, अभी भी इस इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
सेना से मिली जानकारी
इस मामले पर सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, सेना कमांडर, उत्तरी कमान, चिनार वारियर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस को उनके बेहतर तालमेल, त्वरित कार्रवाई और ऑपरेशन के लिए बधाई दी है.
पहाड़ियों के बीच छिपे हुए आतंकी
यह मुठभेड़ जिस इलाके में हो रही है वो दाचीगाम नेशनल पार्क का ही हिस्सा है. यह हिस्सा जब्रवान की पहाड़ियों के बीच में मौजूद है. बता दें कि दाचीगाम, शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है जो लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.
श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना को देखते हुए श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरवान में संयुक्त अभियान शुरू किया है. मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे 2000 सैन्यकर्मी, ड्रोन और ट्रैकर कुत्ते; मणिपुर पुलिस ने भी चलाया अभियान