Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के केयर टेकर सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत फिर बिगड़ गई है जिसके बाद वो जांच के लिए ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का एलान हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है. ऐसे में कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट करने की कोई सलाह नहीं दी है. जानकारी की मानें तो एकनाथ शिंदे को बुखार और गले में इंफेक्शन की परेशानी हो रही है.
पिछले हफ्ते से हैं बीमार
बता दें कि पिछले सप्ताह भी कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे. हालांकि, बाद में वे बेहतर हो गए. बीमारी के कारण वह अभी भी थोड़ी थकान महसूस कर रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें आराम करने और नियमित रूप से मेडिकल जांच कराने की सलाह दी थी. हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि लगातार बुखार आने की वजह से वह कमजोर होते जा रहे हैं.
किस बीमारी की हुई जांच?
एकनाथ शिंदे की डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी की जांच की गई है. इस टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन शरीर में सफेद कोशिकाएं कम होने की वजह से उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ बुखार के कारण एकनाथ शिंदे का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से भी किया जा रहा है.
टल गई महायुति की बैठक
गौरतलब है कि आज यानी 03 दिसंबर को महागठबंधन के नेताओं की बैठक होनी थी. इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार शामिल होने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनकी इस बैठक में शामिल होने की संभावना कम हो गई है.
शपथ ग्रहण की तैयारियां हुईं तेज
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें जनता ने महायुति को जीत दिलाई है. इस बीच 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए सीएम का एलान कर दिया जाएगा और 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत BJP के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra CM Announcement: 4 दिसंबर को होगा महाराष्ट्र के नए CM का एलान, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ