Home International बाइडेन ने किया भारत से रक्षा सौदा, हेलीकॉप्टर समेत कई उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी

बाइडेन ने किया भारत से रक्षा सौदा, हेलीकॉप्टर समेत कई उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी

by Sachin Kumar
0 comment
Biden government made defense deal India

India-US Defence Deal : अमेरिका में बाइडेन सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और उससे पहले भारत के लिए अहम फैसला लिया है. यूएस ने 1.17 अरब डॉलर के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है.

India-US Defence Deal : अमेरिका में बाइडेन सरकार ने भारत को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को सूचित किया कि उसने ‘एमएच-60आर मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट’ और उससे संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया है और इसकी करीब लागत 1.17 अरब अमेरीकी डॉलर है. वहीं, अमेरिका की तरफ से यह फैसला लिए इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि एक महीने के बाद बाइडेन सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.

कई उपकरणों की होगी खरीद

अमेरिका की रक्षा सहयोग एजेंसी ने कांग्रेस को अधिसूचना देते हुए बताया कि रक्षा उपकरणों की बिक्री की मंजूरी अपने कार्यकाल खत्म होने से कुछ हफ्ते पहले ही मंजूरी दी गई है. भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं का विस्तार करेगी और वर्तमान में रक्षा संबंधित जिन खतरों को देखा जाता है उन्हें भी कम करने का काम करेगी. वहीं, अधिसूचना के अनुसार जिस जानकारी को साझा किया गया है उसमें भारत ने 30 ‘मल्टीफंक्शनल इन्फॉर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम-जॉइंट टेक्टिकल रेडियो सिस्टम्स’ को भी खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है. यह सौदा ‘लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम’ कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक होगा.

20 जनवरी को संभालेंगे ट्रंप गद्दी

बीते तारीख 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आर्थिक और टेक्नोलॉजी के एरिया में दोनों के बीच साझेदारी की मांग बढ़ी है. इससे साफ होता है कि दुनिया अब ऐसे पार्टनरशिप चाहती है जो लंबे समय तक टिकी रहे. उन्होंने आगे कहा कि भारत जिस योजना में ज्यादा से ज्यादा योगदान देगा उसकी स्थिति उतनी ही मजबूत होती चली जाएगी.

यह भी पढ़ें- US Dollar News : डोनाल्ड ट्रंप ने दी BRICS पर 100% टैक्स लगाने की धमकी! जानें क्यों दिया ऐसा बयान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00