Sreeleela Royal Ethnic Looks: आज हम आपके श्रीलीला के कुछ ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिनसे आप रॉयल लुक पाने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
01 December, 2024
Sreeleela Royal Ethnic Looks: श्रीलीला साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में वह ‘पुष्पा 2’ के स्पेशल सॉन्ग ‘किसिक’ को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. इसके अलावा श्रीलीला अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी जानी-जाती हैं. खासकर वह एथनिक आउटफिट्स में बला की खूबसूरत नजर आती हैं. ऐसे में आज हम आपके श्रीलीला के कुछ ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिनसे आप रॉयल लुक पाने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
सिल्वर साड़ी
श्रीलीला सिल्वर कलर की इस सेक्विन साड़ी में बेहद कातिल अदांज में नजर आ रही हैं. इस शाइनी साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज, सिल्वर ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. साड़ी में अगर आप स्टाइल के साथ क्लासी दिखना चाहती हैं तो श्रीलीला की इस साड़ी से आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: अगर कजिन की शादी में पहन लिए Shweta Tiwari जैसे साड़ी लहंगे तो बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
डार्क ग्रीन साड़ी
श्रीलीला डार्क ग्रीन कलर की इस डिजाइन साड़ी में बेहद हसीन नजर आ रही हैं. वेलवेट फैब्रिक की इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज, सिल्वर ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. साड़ी में अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक अचीव करना चाहती हैं तो श्रीलीला की यह साड़ी बेस्ट हैं.
लाल साड़ी
श्रीलीला इस प्रिंटेड लाल साड़ी में बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. साटन की इस साड़ी को उन्होंने नूडल्स स्ट्रेप ब्लैक कलर के ब्लाउज, ब्लैक चोकर, ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और हाई पोनी टेल के साथ कैरी किया. अगर आप सिंपल साड़ी में हॉट दिखना चाहती हैं तो श्रीलीला के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
शिफॉन साड़ी
शिफॉन की इस डार्क ग्रीन साड़ी में श्रीलीला के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रही हैं. ब्राउन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने डीपनेक वेलवेट ब्लाउज, गोल्डन मल्टीकलर नेकपीस, मैचिंग झुमके और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. ट्रेडिशनल लुक में अगर आप किसी अप्सरा जैसी हसीन दिखना चाहती हैं तो श्रीलीला की साड़ी से आइडिया लें.
सिल्क साड़ी
पेस्टल पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी को श्रीलीला ने लहंगा स्टाइल में ड्रेप किया है. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने वाइव्रेंट पिंक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे, मैचिंग ज्वेलरी, कमरबंध, मिनिमल मेकअप और ढीला हेयर ब्रेड के साथ कैरी किया. साड़ी में अगर आप रॉयल लुक अचीव करना चाहती हैं तो श्रीलीला के साड़ी स्टाइल को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक