Bridal Special Dresses: आज हम आपके लिए 5 ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी रिसेप्शन पार्टी में पहनकर बेहद गॉर्जियस दिख सकती हैं.
01 December, 2024
Bridal Special Dresses: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद मायने रखता है. यही वजह है कि वह अपनी शादी और शादी के बाद की रस्मों में भी सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. ऐसे में अगर आप अपने रिसेप्शन आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी रिसेप्शन पार्टी में पहनकर बेहद गॉर्जियस दिख सकती हैं.
साड़ी
साड़ी एक भारतीय पारंपरिक पोशाक है. ऐसे में अगर आप शादी या शादी के किसी भी समारोह के लिए साड़ी का चुनाव करती हैं तो यह शानदार च्वाइस साबित हो सकती है. रिसेप्शन में रॉयल लुक के लिए आप कांजीवरम, सिल्क और बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. वहीं, ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए जरी वर्क, स्टोन वर्क और हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली का चुनाव कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अगर कजिन की शादी में पहन लिए Shweta Tiwari जैसे साड़ी लहंगे तो बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
लहंगा-चोली
लहंगा एक ऐसा आउटफिट है जो आपको ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न लुक देने के लिए परफेक्ट है. ऐसे में आप पारंपरिक लुक के लिए लाल, महरून और गोल्डन कलर के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं, वहीं, ग्लैमरस लुक के लिए आप पेस्टल शेड्स के लहंगे पहन सकती हैं. यह आपकी लुक को क्लासिक और रॉयल बनाने का काम करेगा.
स्कर्ट और क्रॉप टॉप सेट
अगर आप अपनी रिसेप्शन पार्टी में कुछ ट्रेंडी और नया आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप एक बेहतरीन ऑप्शन है. ऐसी ड्रेस आपको स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देने का काम करता है. इस आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए आप हैवी ज्वेलरी को टीमअप करके एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
हैवी अनारकली सूट
अगर आप अपनी रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो तो अनारकली सूट एक शानदार ऑप्शन्स में से एक है. रिसेप्शन के लिए जरी वर्क, मिरर वर्क और हैवी कढ़ाई वर्क वाले अनारकली सूट एकदम परफेक्ट लुक देते हैं. ऐसे आउटफिट को पहनकर आप खूबसूरत और आरामदायक महसूस कर सकती हैं.
फ्लोरल गाउन
अगर आप अपने रिसेप्शन के लिए मॉर्डन और ग्लैमरस लुक अचीव करना चाहती हैं तो फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला गाउन एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ऐसे आउटफिट आपको रॉयल और एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं. अगर आप अपने रिसेप्शन में आप गोल्डन, सिल्वर, पेस्टल कलर और फ्लोरल कढ़ाई वाले गाउन पहनती हैं तो बेहद आकर्षक दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक