09 February 2024
गाजा पट्टी के राफा में इजरायली हमलों में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की संघर्ष विराम की शर्तों को ना मानने और दक्षिणी गाजा शहर में हमले बढ़ाने का संकल्प लेने के बाद ये कार्रवाई की है।
बाइडन ने की इजराइल की तारीफ
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई को अविश्वसनीय बताया और कहा कि वह युद्ध में संघर्ष विराम के लिये इजराइल और हमास पर लगातार दबाव डालने का काम कर रहा है। बाइडन ने खुफिया जानकारी को संभालने से संबंधित एक रिपोर्ट पर बयान देने के बाद कहा कि मेरा मानना है कि गाजा पट्टी में हो रही कार्रवाई चरम पर है।
राफा में आई गाजा पट्टी की आधी आबादी
जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी की आधी से अधिक आबादी राफा में आ गई है। जो मिस्र से लगता एक शहर है जिसकी ज्यादातर सीमा प्रतिबंधित है और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक ही मेन रास्ता है। मिस्र ने चेतावनी दी है कि यहां कोई भी जमीनी कार्रवाई या सीमा पार बड़े पैमाने पर विस्थापन की घटना इजरायल के साथ उसकी 40 साल पुरानी शांति को कमजोर कर देगी।
27,000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत
कुवैती अस्पताल के मुताबिक, हमलों में दो महिलाओं और पांच बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे जा चुके हैं। तो वहीं इजराइल के चार महीने से जारी हवाई और जमीनी हमलों में 27,000 से ज्यादा फलस्तीनी लोग मारे गए। इजराइल के हमलों से ज्यादातर लोग अपने ही घरों से बेघर हो गए और एक चौथाई आबादी के लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं।