भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा दुखा चुकी ये एक्ट्रेस अब बॉलीवुड की दुनिया पर छाई हुई है. इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब धूम मचा रही है. अब इस एक्ट्रेस की बेटी भी हिंदी फिल्मों में कदम रख चुकी है.
30 November, 2024
सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म ‘हमार सैयां हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी लगभग 20 सालों से एंटरटेनमेंट की दुनिया में काम कर रही हैं. भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने टीवी, बॉलीवुड और अब ओटीटी की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. वो सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से ही चर्चा में नहीं रहतीं बल्कि श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती की वजह से भी लाखों लोगों की फेवरेट हैं. दो बच्चों की मां बनने के बाद भी श्वेता एक दम फिट और जवां दिखती हैं. 44 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. मां के नक्श-ए-कदम पर चलकर श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने भी एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने की ठान ली है.
मां-बेटी की खूबसूरत जोड़ी
श्वेता तिवारी टेलीविजन की पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. फिर साल 2010 में श्वेता तिवारी रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन की विनर बनीं. इसके बाद श्वेता ‘नच बलिए’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई रिएलिटी शोज का हिस्सा बनीं. श्वेता ने बाद में परवरिश और मेरे डैड की दुल्हन जैसे हिट टीवी सीरियल्स में भी काम किया. दीवाली 2024 पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में श्वेता तिवारी ‘एसीपी देविका सिंह’ के रोल में नजर आई थीं.
सलमान खान संग बेटी का डेब्यू
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी साल 2023 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. इससे पहले पलक हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली में काम कर चुकी थीं. ये गाना बहुत बड़ा हिट हुआ था. यूट्यूब पर पलक तिवारी के पहले गाने को 550 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगली बार वो फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगी जिसमें पलक तिवारी के साथ मौनी रॉय, संजय दत्त और सनी सिंह भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंःसुपर फ्लॉप निकलीं शाहरुख खान की 5 फिल्में, OTT पर भी नहीं देख रहा कोई