Must-Have Lipstick Shades For Brides: आज हम आपको लिपस्टिक के 5 ऐसे शेड्स बताएंगे, जो हर दुल्हन की मेकअप किट में अवश्य होने चाहिए.
30 November, 2024
Perfect Lipsticks For Every Bride: हर लड़की के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है. ऐसे में हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वह शादी ही नहीं, बल्कि इसके बाद की रस्मों में भी सबसे खूबसूरत दिखे. ऐसे में नई दुल्हन के मेकअप किट में सहीं शेड्स की लिपस्टिक होना बेहद जरूरी है. इससे लड़की को न सिर्फ परफेक्ट और अट्रैक्टिव दिखने में मदद मिलती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है. ऐसे में आज हम आपको लिपस्टिक के 5 ऐसे शेड्स बताएंगे, जो हर दुल्हन की मेकअप किट में अवश्य होने चाहिए.
क्लासिक रेड लिपस्टिक
हर दुल्हर की मेकअप किट में सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए. रेड लिप शेड हर स्किन टोन पर बहुत अच्छा दिखता है, खासकर एथनिक वियर पर तो लाल लिपस्टिक खूब जमती है. रेड लिप शेड आपको ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिखाने का काम करता है.
रोज पिंक लिपस्टिक
अगर कोई स्पेशल ऑकेजन हो या फिर रेगुलर. पिंक कलर का लिप शेड नई दुल्हन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यह आपको नैचुरल और लाइट लुक देने का काम करती है. रानी पिंक लिपस्टिक मेहंदी, हल्दी या फिर पार्टी जैसे हर कैजुअल ऑकेजन के लिए परफेक्ट है.
न्यूड ब्राउन लिपस्टिक
न्यूड लिप शेड इन दिनों काफी ट्रेंड में है. यह हर लड़की को सोफिस्टिकेटेड और मॉडर्न लुक देने का काम करता है. इस लिपस्टिक को आप मॉडर्न, गाउन, लहंगा और साड़ी के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं. अगर आप चाहें तो इस लिप शेड को डेली यूज में भी शामिल कर सकती हैं.
वाइन या प्लम लिपस्टिक
प्लम या वाइन कलर के डार्क लिप शेड विंटर वेडिंग्स और नाइट पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प हैं. यह लिप शेड आपकी लुक में ग्लैमर और बोल्डनेस का तड़का लगाते हैं, खासकर अगर आप कोई नाइट पार्टी या इवेंट अटैंड करने जा रही हों तो ये आपकी लुक को टॉप पर ले जाएगा.
कोरल पीच लिपस्टिक
हर दुल्हन की मेकअप किट में कोरल पीच लिप शेड भी जरूर होना चाहिए. यह लिप शेड आपके लुक को एलिगेंट और फ्रेश बनाए रखने का काम करता है. डे टाइम इवेंट्स से लेकर समर आउटफिट्स के लिए पीच लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है.
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Beautiful Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के ये 5 खूबसूरत लुक्स, नई नवेली दुल्हन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक