Sambhal Mosque Row: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के लखनऊ स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में SP का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल का दौरा कर सकता है.
Sambhal Mosque Row: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला शांत नहीं हुआ है. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा और हिंसा के बारे में जानकारी जुटाएगा. SP ने पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित 15 नाम शामिल हैं. इस बीच खबर सामने आ रही है कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद के घर के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात है. इसके साथ ही सेक्टर 11 वृंदावन योजना लखनऊ में उनके घर के बाहर रात से ही पुलिस तैनात है. उधर, SP प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर ट्वीट कर कहा कि प्रतिबंध लगाना बीजेपी सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है.
माता प्रसाद पांडेय ने उठाए सरकार पर सवाल
उधर, सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि नियमानुसार हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए. हमें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला है. न्याय आयोग, प्रेस के लोग वहां जा रहे हैं और अगर हम चले जाएंगे तो क्या वहां अशांति पैदा हो जाएगी? ये सरकार जानबूझकर अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हमें रोक रही है.
योगी सरकार को घेर चुके हैं माता प्रसाद पांडेय
उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल के डीएम ने मुझे फोन कर वहां न आने को कहा है. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं. उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी. गौरतलब है कि 2 दिन पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रेस वार्ता कर संभल हिंसा को लेकर सरकार को घेरा था. सपा के डेलिगेशन के संभल जाने पर भी अपनी बात कही था. उन्होंने यह भी कहा कि BJP सरकार संविधान को नहीं मानती है और पुलिस अपने बचाव के लिए कुछ भी बयान दे रही है. इस सरकार को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है.
यह भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज अदा करने से पहले बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन-CCTV-मेटल डिटेक्टर से रखी जा रही निगरानी
क्या है पूरा मामला
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में 24 नवंबर (रविवार) की सुबह 9 बजे बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद के नजदीक एकत्र हो गए थे. इस दौरान मस्जिद में सर्वे का कार्य चल रहा था. भीड़ बढ़ी तो पुलिस और भीड़ के बीच झड़पें शुरू हो गईं. इस बीच दोनों पक्षों में बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई. इस बवाल के दौरान ही पांच लोगों की जान गई.
यह भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज अदा करने के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, बाहरी नेताओं की एंट्री पर लगी रोक