Shahrukh Khan Super Flop Movies: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के साथ-साथ फ्लॉफ भी दी हैं. आज उन्हीं की एक लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
30 November, 2024
Shahrukh Khan Super Flop Movies: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने 32 साल के करियर में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’, ‘चक दे इंडिया’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन्हीं के साथ शाहरुख की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुईं. आज आपके लिए शाहरुख खान की उन्हीं सुपर फ्लॉप फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
ये लम्हे जुदाई के
शाहरुख खान की महा फ्लॉप फिल्मों में पहला नाम है ‘ये लम्हे जुदाई के’. इस फिल्म का नाम आपने शायद ही सुना होगा. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख के साथ रवीना टंडन लीड रोल में थीं. बीरेंद्र नाथ तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई. 15 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख की फिल्म 1 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई थी.
वन टू का फोर
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘वन टू का फोर’ में शाहरुख खान और जूही चावला की हिट जोड़ी नजर आई. हालांकि, इसके बाद भी ये फिल्म फ्लॉप रही. शाहरुख, जूही के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और निर्मल पांडे जैसे कलाकार भी थे. 12 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी आधी लागत भी मुश्किल से निकाल पाई.
अशोका
शाहरुख खान की फिल्म ‘अशोका’ भी साल 2001 में ही रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में थीं. सम्राट अशोक की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को बनाने में 12.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी मुश्किल से अपनी लागत निकाल पाई थी.
यह भी पढ़ेंः Allu Arjun की ‘पुष्पा 2’ को मिला U/A सर्टिफिकेट , इस शर्त पर बच्चों के साथ उठा पाएंगे फिल्म का मजा
स्वदेश
आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्वदेश’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. भले ही इस फिल्म ने विदेश में रहने वाले लाखों भारतीयों का दिल जीता लेकिन बॉक्स ऑफिस पर स्वदेश का जादू कम ही चला. ये फिल्म दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ ही कमा पाई.
जीरो
आनंद एल.राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान के अब तक के करियर में ये उनकी आखिरी फ्लॉप मूवी है. शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी बड़ी कास्ट के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 191 करोड़ ही कमाए थे.
यह भी पढ़ेंः Highly Educated Bollywood Star: शाहरुख खान से सारा अली खान तक, मिलिए 7 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे बॉलीवुड स्टार्स से