Bihar Flood Problem: बिहार के आरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है.
Bihar Flood Problem: 2024 की शुरुआत में बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ के चलते वहां के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से भोजपुर जिले के जवईनिया गांव में 70 से ज्यादा घर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं, जिसके चलते 500 लोग बेघर हो गए हैं.
हालत होते जा रहे हैं बदतर
गंगा नदी के कटाव से 70 से ज्यादा घर बर्बाद हो गए हैं जिसकी वजह से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते बाढ़ के खतरे को लेकर गांव के लोगों को नदी के किनारे अस्थायी आश्रयों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं क्योंकि कटाव की वजह से खतरनाक ढलानें बन गई हैं. गांव वालों का कहना है कि उन्हें न सिर्फ सर्दी का डर सता रहा है बल्कि जमीन के दरकने का खतरा भी लगातार बना हुआ है.
बड़े-बड़े दावे करते जिला प्रशासन
जिला प्रशासन ने दावा किया है कि आपदाओं से निपटने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है, बावजूद इसके मुश्किलों से जूझ रहे परिवारों का आरोप है कि उन्हें अब भी मदद का इंतजार है. कुछ गांव वालों का तो ये भी दावा है कि जिला के अधिकारियों ने उन्हें एक स्कूल में बनाए गए उस राहत शिविर से भी हटा दिया है जहां उन्हें पहले भेजा गया था.
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उनकी तरफ से तमाम कोशिशें जारी हैं जिनमें नुकसान का आकलन करने के लिए नियमित सर्वेक्षण करना और प्रभावित लोगों को वित्तीय मुआवजा देना शामिल है. हालांकि लोगों का कहना है कि महीनों तक मुसीबत सहने के बाद ये वादे उन्हें कोई राहत नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वे बुनियादी चीजों के बिना जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान फेंगल हुआ खतरनाक, 90 की स्पीट से चलेंगी हवाएं; स्कूल-कॉलेज हुए बंद